प्रा.मा.प.स.छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष डॉ.ललित मानिकपुरी जी एक दिवसीय सरगुजा संभाग प्रवास





प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष डॉ,ललित कुमार मानिकपुरी जी दिनांक 13 मार्च 2021 को एक दिवसीय जनसंपर्क अभियान पर जशपुर एवं सरगुजा जिला पहुंच कर सामाजिक जनों से सौहार्द चर्चा कर सामाजिक गतिविधियों की जानकारी लेते हुए प्रदेश में एक संगठन एक नेतृत्व के परिप्रेक्ष्य मे प्रदेश के एकमात्र पंजीकृत संगठन प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ को मिल रहे व्यापक जनसमर्थन के तारतम्य में समाज के विकास,उत्थान एवं
प्रगति के सपनों को साकार करने हेतु उसे अपना सहयोग समर्थन के साथ आवश्यक सुझाव मांगते हुए संगठन में विचारशील, व्यक्तित्ववान, प्रतिभाशाली ऊर्जावान युवा समूह को सामाजिक संगठन में सक्रीय भागीदारी कर रचनात्मक अग्रणी भूमिका के निर्वहन का आह्वान किया! प्रदेशाध्यक्ष ने जशपुर जिले के पत्थलगांव मैं सामाजिक जनों से चर्चा के दौरान जशपुर
पुर जिलाध्यक्ष श्री धनी दास महंत एवं जसपुर जिला मीडिया प्रभारी श्री परेश दास जी से सामाजिक हितार्थ उपयोगी चर्चा की! प्रदेश अध्यक्ष डॉ.ललित मानिकपुरी जी के उक्त प्रवास में शरीक रहे प्रदेश सह सचिव श्री गुरु चरण दास पंथ कबीर आश्रम युवा समिति अध्यक्ष कटघोरा के श्री शंकर दास महंत,प्रदेश पदाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री रामायण दास महंत जी ! प्रवक्ता/एन.डी.मानिकपुरी अधिवक्ता,रायपुर
