विधानसभा के बजट सत्र 2021 में छाए रहे रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक
1 min readकिसान मुआवजा प्रदूषण से लेकर जर्जर स्कूल भवन और बाढ़ प्रभावित मुआवजा के लिए उठाई आवाज
पूरे प्रदेश में रही विधायक प्रकाश नायक की चर्चा
जिले के कई बहुप्रतीक्षित मांगों को सदन में रखा
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के न्यूज़ चैनलों ने साक्षात्कार एवं बहस के लिए बुलाया
वर्ष 2021 का छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के लिए बहुत खास रहा। सत्ता पक्ष के विधायक होने के बाद भी उन्होंने जनहित के मुद्दों को बेबाकी और दमखम से विधानसभा में उठाया। विधायक प्रकाश नायक की सक्रियता की प्रशंसा पूरे प्रदेश में हो रही है। विधायक प्रकाश नायक ने जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा बिछाई जा रही ट्रांसमिशन लाइन की गड़बड़ियों को लेकर सदन का ध्यान आकर्षित कराया तथा प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। जिले में स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों की कमी को लेकर प्रकाश नायक ने अपनी बात सदन के सामने रखी। कोरोना काल में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को देखते उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से पूछा कि कब तक रिक्त पदों की भर्ती कर ली जाएगी। रायगढ़ जिले के पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण व रखरखाव को लेकर विधायक ने विभागीय मंत्री का ध्यानाकर्षण कराया। विधानसभा के सरिया और पुसौर क्षेत्र में बाढ़ से हुए नुकसान का मामला विधानसभा में उठाया एवं प्रभावितों को उचित क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की मांग की। प्रदेश में जीएसटी चोरी के मामलों को लेकर विधायक ने मंत्री जी का ध्यान आकर्षित किया और जीएसटी चोरी के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से अपनी बात रखी। विधायक ने कहा कि जीएसटी चोरी के मामलों के त्वरित निपटान एवं अर्थदंड से राज्य के राजस्व की वृद्धि होगी। विधायक ने उद्योगों द्वारा राज्य सरकार को जलकर नहीं दिए जाने का प्रश्न भी सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि बकाया जलकर वसूली से जबरदस्त राजस्व की वृद्धि होगी। रायगढ़ जिले की सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण को लेकर विधायक प्रकाश नायक विधानसभा में गरजे। उन्होंने कहा कि उद्योगों से निकलने वाली धुओं से पूरा रायगढ़ शहर प्रदूषित है। प्रदूषण फैलाने वाले तथा नियमों का पालन नहीं करने वाले उद्योगों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने प्रदूषण मापक यंत्र लगाए जाने एवं जिले में प्रदूषण नियंत्रण कक्ष बनाकर मॉनिटरिंग किए जाने पर जोर दिया, ताकि आम लोगों को पता चल सके कि रायगढ़ शहर में प्रदूषण का स्तर क्या है। विधायक प्रकाश नायक ने जनहित से जुड़े कई मुद्दों को सदन में रखा वहीं उन्होंने जिले के लिए कई मांगे भी रखी। विधायक रायगढ़ की सक्रियता को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने भी बखूबी सराहा IBC24, INH जैसे न्यूज़ चैनलों ने उन्हें साक्षात्कार एवं न्यूज़ चैनल में होने वाले बहस कार्यक्रम में आमंत्रित किया।