July 20, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा में चैत्र नवरात्रि पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, माता रानी को चढ़ाई गई चुनरी

  त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा।**** चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर कोरबा के 15 ब्लॉक झरना पारा में श्रद्धा और भक्ति से सराबोर एक भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। झरनेश्वर महादेव सेवा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दुर्गा मंदिर (15 ब्लॉक एसीसीएल मंदिर) में माता रानी को विशाल चुनरी अर्पित कर भक्तों ने देवी मां से सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की।

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, भक्ति में डूबा माहौल

इस शुभ अवसर पर वार्ड क्रमांक 15 ब्लॉक झरना पारा के निवासियों सहित आसपास के श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे और माता रानी की विशेष पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर भक्ति भाव से गूंज उठा, जहां श्रद्धालु भजन-कीर्तन में लीन होकर देवी मां की स्तुति कर रहे थे। मंदिर में अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई, जिससे पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक माहौल बना रहा।

प्रसाद वितरण में उमड़ी श्रद्धालु की भीड़

पूजा-अर्चना के पश्चात मंदिर समिति द्वारा खीर-भोग प्रसाद का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने माता रानी का प्रसाद ग्रहण कर नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं साझा कीं। स्थानीय भक्तों ने कहा कि यह आयोजन हर साल नवरात्रि के दौरान बड़े हर्षोल्लास के साथ किया जाता है, जिससे धार्मिक एकता और आस्था को बल मिलता है।

मां दुर्गा से सुख-समृद्धि की कामना

चैत्र नवरात्रि के इस पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की विशेष पूजा कर आशीर्वाद की कामना की। भक्तों ने संकल्प लिया कि वे सदैव माता रानी के दिखाए गए मार्ग पर चलेंगे और समाज में सद्भाव और प्रेम को बनाए रखेंगे।

धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में बढ़ी भक्ति भावना

यह आयोजन न केवल आस्था का केंद्र बना, बल्कि सामाजिक समरसता और भक्ति भाव को भी मजबूत करने का अवसर बना। आयोजन समिति ने कहा कि आने वाले वर्षों में यह परंपरा और अधिक भव्य रूप से जारी रहेगी और अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को इसमें जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

इस आयोजन ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि कोरबा में धर्म और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिलता है, जहां श्रद्धा और विश्वास की लौ सदैव प्रज्वलित रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.