सेवा भारतीय कोरबा द्वारा दत्तक ग्रहण कार्यक्रम संपन्न, प्रमुख हस्तियां हुईं शामिल




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा, छत्तीसगढ़: सेवा भारतीय कोरबा द्वारा आयोजित दत्तक ग्रहण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें कई प्रमुख हस्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष डॉ. विशाल उपाध्याय, सचिव श्री सुनील जैन, एवं उमा भारतीय सराफ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए नगर पालिका निगम कोरबा की महापौर संजू देवी राजपूत भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इस अवसर पर विभिन्न समाजसेवियों एवं गणमान्य नागरिकों ने भी अपनी सहभागिता निभाई।
इस आयोजन का उद्देश्य समाज में परित्यक्त एवं अनाथ बच्चों के जीवन को संवारना और उन्हें एक बेहतर भविष्य प्रदान करना रहा। उपस्थित अतिथियों ने अपने संबोधन में दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाने पर जोर दिया तथा सेवा भारतीय संगठन के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर सेवा भारतीय कोरबा ने समाज में जागरूकता फैलाने और जरूरतमंद बच्चों की सहायता करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का सम्मान किया गया एवं संस्था के सदस्यों ने भविष्य में भी इस तरह के कल्याणकारी कार्य जारी रखने का संकल्प लिया।
