बांधाखार में रंगों की उमंग के साथ भव्य होली मिलन समारोह संपन्न




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ बांधाखार, – रंग पंचमी के पावन अवसर पर बांधाखार में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रंगों की फुहार और प्रेम-भाईचारे के संदेश के साथ यह कार्यक्रम उत्साह और उल्लास से भरपूर रहा।
गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति
इस शुभ अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष निकिता मुकेश जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष दीपिका राजेंद्र राजपूत, पूर्णिमा शोभा जगत जनपद सदस्य मनोज कुमार, रूपेश कुमार सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रंगों और संस्कृतिक कार्यक्रमों से सजा आयोजन
समारोह के दौरान सभी अतिथियों और स्थानीय नागरिकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। पारंपरिक होली गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। स्थानीय कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया।
भाईचारे और सौहार्द का संदेश
भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “होली प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। यह पर्व हमें आपसी एकता और समरसता का संदेश देता है।”
इसी तरह, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा, “ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और लोगों के बीच आपसी संबंध और मजबूत होते हैं।”
नगर पालिका अध्यक्ष दीपिका ने भी रंग पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह आयोजन समाज को जोड़ने और परस्पर सौहार्द बढ़ाने का बेहतरीन माध्यम है।”
सफल आयोजन और समापन
कार्यक्रम के अंत में सभी ने पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लिया और एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। यह आयोजन न केवल रंगों का उत्सव बना, बल्कि सामाजिक सौहार्द और मेलजोल का भी प्रतीक साबित हुआ।
