July 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे की ओर बड़ा कदम, 28 लाख के इनामी 9 नक्सलियों समेत 19 ने किया आत्मसमर्पण

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा रायपुर ****/      छत्तीसगढ़ सरकार की नई आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति – 2025 का असर दिखने लगा है। बीजापुर जिले में 28 लाख रुपये के इनामी 9 नक्सलियों सहित कुल 19 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि बस्तर में नक्सलवाद अब अपने अंतिम चरण में है। हमारी डबल इंजन की सरकार नक्सलवाद के ताबूत पर आखिरी कील ठोंकने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प के अनुरूप मार्च 2026 तक नक्सलवाद का समूल नाश तय है

सरकार की नीतियों से बदल रहा बस्तर

मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर के सुदूर अंचलों में सरकार द्वारा लगातार सुरक्षा कैंपों की स्थापना, “नियद-नेल्ला-नार योजना” के तहत सड़क निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार से जनता का सरकार पर विश्वास बढ़ा है। इसके परिणामस्वरूप नक्सली कुचक्र में फंसे लोग हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं, जो स्वागतयोग्य है

समर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास का लाभ

सरकार की नई आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को आर्थिक सहायता, पुनर्वास योजनाओं और सामाजिक पुनर्वास के अवसर प्रदान किए जाएंगे, ताकि वे एक सम्मानजनक जीवन जी सकें।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस बड़ी सफलता के लिए सुरक्षा बलों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार उन सभी नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने का अवसर दे रही है जो हिंसा छोड़कर समाज की सेवा करना चाहते हैं।

बस्तर में शांति और विकास की नई राह

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य बस्तर को केवल संघर्ष की भूमि नहीं, बल्कि विकास और संभावनाओं का केंद्र बनाना है। नक्सलवाद से मुक्त बस्तर नई आर्थिक, औद्योगिक और पर्यटन संभावनाओं के द्वार खोलेगा

यह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.