डोगरीपाली पुलिस के द्वारा एक युवक को 12 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ धर दबोचा
1 min readडोगरीपाली/एसपी संतोष सिंह के मार्गदर्शन में रायगढ़ के डोंगरीपाली क्षेत्र में अवैध शराब बेचने और बनाने के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस ने 1 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया।मुखबिर से सूचना के आधार पर ग्राम ढोसरबहाल जंगल से आरोपी जोगेश्वर नायक पिता नरोत्तम नायक उम्र 55 वर्ष साकिन ढोसरबहाल के कब्जे से 12 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
अवैध शराब बेचने के खिलाफ अभियान जारी-
सब इंस्पेक्टर अजित कुमार बेक ने बताया कि अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।और कार्यवाही की जा रही है।ये कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।इस कार्यवाही में सब इंस्पेक्टर अजित कुमार बेक,आरक्षक किशोर एक्का, आरक्षक विनय तिवारी एवं स्टाफ का विशेष योगदान रहा।