माल्यार्पण कर मनाई गयी संत रविदास जयंती।
इंडिया24वेबडेस्क संवाददाता। महेश साहू
बिलासपुर। संत रविदास जयंती के अवसर पर मोर भुइयां फाउंडेशन जिला बिलासपुर के द्वारा टिकरापारा में शिव टॉकीज़ चौक में स्थित संत रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रविदास जयंती मनाई गयी. इस अवसर पर माल्यार्पण के लिये अभाविप छत्तीसगढ़ प्रान्त के पूर्व प्रान्त मंत्री सन्नी केसरी जी मौजूद रहे जिन्होंने बताया कि संत रविदास एक महान समाज सुधारक थे जिन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों विशेषकर जाती प्रथा का जमकर विरोध किया व आम जनमानस व पुरे सामाज को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया, इनके गुरु महान संत कबीर ने समाज सुधार के जिस महान कार्य की शुरुआत की थी उसे आगे ले जाने व अधिक कुशलता से करने का कार्य संत रविदास जी ने किया. इस अवसर पर शहर के युवा मौजूद रहे सन्नी केसरी, गिरजाशंकर यादव,बिका सोनकर,देवराम यादव,प्रभांशु गुप्ता,रिंकू यादव,शिवा यादव,साहिल अहिरवार बड़ी संख्या में मोर भुईया फाउंडेशन के सयोजक उपस्थित रहे।