निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य कैलाश डॉ शक्राजीत नायक….
बरमकेला। जिला पंचायत सदस्य सबसे पहले नदीगांव पहुंचे, जहां सौंरा समाज के सबरी मंदिर धाम में कलस यात्रा में शामिल होकर पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया, तत्पश्चात महाराजपुर सरिया के शनि मंदिर कुंभ भराई कार्यक्रम में शामिल हुए। रात में बोंदा नाम यज्ञ में शामिल हो राम नाम का जाप करते हुए क्षेत्र की खुशहाली की कामना की तथा देर रात धोबनीपाली के डीपापारा में डांस प्रतियोगिता के रंगारंग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। आज उनके साथ विभिन्न कार्यक्रमों में किसान नेता श्री नंद किशोर विश्वाल, विधायक प्रतिनिधि अरुण शर्मा, विधायक प्रतिनिधि नरेश साहू, विधायक प्रतिनिधि पदमन प्रधान, उग्रसेन साहू मीडिया प्रभारी, कुबेर चरण केशरवानी, विजय पटेल मानिकपुर, युवराज चौधरी बीसीसी प्रतिनिधि साल्हेओना, लोचन पटेल धोबनीपाली, गणपति महाराज, प्रेम साहू बोंदा, बजरंग अग्रवाल बोंदा, किशन पटेल धोबनीपाली, सरपंच नदीगांव, सरपंच बिलाईगढ़, सरपंच पंचधार, सरपंच बोंदा एवम् कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।।