ग्राम पंचायत मरघट्टी ,मिरौनी में जंगली हाथी का आतंक





शीतल पटेल@जांजगीर चांपा।जांजगीर चांपा जिले के मालखरौदा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत मरघट्टी ,मिरौनी में जंगली हाथी ने दिया दस्तक जिससे ग्रामीणों मे हो रही हैं अफरा तफरी।
आज सुबह ग्रामीण रोज की तरह अपने फसलों को देखने अपने खेत गए थे लेकिन अचानक उनकी नजर एक जंगली हाथी और उसके छोटे शावक पर पड़ी जिसे देखकर ग्रामीण हैरान हो गए और शोर सराबा करने लगे जिससे आस पास के सभी लोग एकत्रित हो गए जिसे देखकर हाथी इधर से उधर भागने लगा जिससे बहुत से किसानों का फसल बर्बाद हो गया ग्रामीणों ने तुरंत सरपंच को सूचित किया फिर सरपंच द्वारा वनविभाग को सूचित किया गया है।
मौके पर वन विभाग और नजदीकी थाना के आरक्षक मौजूद हाथी के रेस्क्यु के लिए किया जा रहा है प्रयास।
