विचारधारा का प्रवाह ही विकास का आधार, वार्ड 04 से भाजपा प्रत्याशी दिनेश झा को दें समर्थन”
1 min read
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ वार्ड 04,: नगर निगम चुनाव के मद्देनजर वार्ड क्रमांक 04 में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशी श्री दिनेश झा के समर्थन में जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है। क्षेत्र में मतदाताओं से संवाद करते हुए उन्होंने वार्ड के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा को चुनने की अपील की।
दिनेश झा ने कहा कि चुनाव केवल एक व्यक्ति को चुनने का नहीं, बल्कि एक सशक्त विचारधारा को समर्थन देने का अवसर होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी निर्दलीय प्रत्याशी वार्ड का समुचित विकास नहीं कर सकता, क्योंकि विकास के लिए ठोस नीतियों, सरकार के सहयोग और संगठनात्मक समर्थन की जरूरत होती है, जो केवल भाजपा के माध्यम से ही संभव है।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वे सहज, सरल और ईमानदार सेवक के रूप में वार्डवासियों के बीच काम करना चाहते हैं। जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वार्ड का सम्मान नगर निगम में स्थापित करने के लिए भाजपा के चुनाव चिन्ह “कमल” 🪷 पर वोट दें और विकास की राह को मजबूत करें।
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भी घर-घर जाकर दिनेश झा के पक्ष में समर्थन जुटाया। वार्ड के नागरिकों ने भी भाजपा की नीतियों और प्रत्याशी की ईमानदारी पर भरोसा जताते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।
