February 6, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

अन्नदाताओं के समर्थन में ब्लाक स्तरीय सम्मेलन व पत्रकार वार्ता बारादावन में सम्पन्न

सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने बारादावन को दी सौगात

बरमकेला// मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में किसान सम्मेलन सह कार्यकर्ता परिचय एवं अन्नदाताओं के समर्थन में ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन व पत्रकार वार्ता ग्राम पंचायत बारादावन में आयोजन किया गया। बारादावन छोटे से गांव जो दानव करवट पहाड़ के नाम से जाना जाने वाला बारादावन प्राकृतिक रमणीय छोटे से ग्राम है । वही ग्रामीण किसान व आसपास के लोग एकत्रित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार थे।
सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े को अपने बीच पाकर गदगद हुए।
इस कार्यक्रम की शुरुआत ताराचंद पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बरमकेला के स्वागत भाषण से हुई सम्मेलन में भूपेश सरकार की कार्य योजना एवं किसानों के कर्जा माफ, बिजली बिल माफ, धान खरीदी, गोबर खरीदी नरवा गरवा घुरवा बाड़ी, एवं केंद्र सरकार की नाकामी को श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार, सूरज तिवारी, दिलीप पांडे ,कन्हैयालाल सारथी, जिला पंचायत सदस्य विलास तिहारूराम सारथी, गोल्डी नायक ने सभा को संबोधित किया।
इस कार्यक्रम में

गनपत जांगड़े, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद पटेल, जनपद उपाध्यक्ष किशोर पटेल, विधायक प्रतिनिधि कन्हैयालाल सारथी, जिला कांग्रेस से नियुक्त प्रभारी गोल्डी नायक, सफेद गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य विलास सारथी, सरिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केशव पातर, शरद यादव, नरेंद्र डनसेना,विधानसभा अध्यक्ष बारदावन सरपंच श्रीमती जमुना बाई महेंद्र गुप्ता, गंगा प्रसाद चौधरी, गोपीनाथ नायक, घनश्याम ईजारदार, खेमानन्द सारथी, हरिशंकर नायक, दिगंबर नायक, ठाकुर राम पटेल, सरधा राम पटेल, देवकुमार पटेल, आसाराम भोई, नीलांबर नायक, गणपति पाढी, संपत पटेल, ललित नायक, महेश नायक, अभिनव पुजारी, सालिकराम नायक, मनोहर नायक, बंटी साहू, नवीन इज्जतदार, भवानी ईजारदार, कृष्णा पटेल, पवन नायक, बिहारी पटेल,सरायपाली सरपंच रुकमणी पटेल, शिव प्रसाद साहू, सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.