January 22, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा हाथी के हमले में मृत ग्रामीण के परिजनों से मिलने पहुंचे पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा

 


शासन की ओर से मिलने वाली सहायता राशि को जल्द दिलाने दिए निर्देश
कोरबा जिले के कटघोरा तहसील अंतर्गत ग्राम पोड़ी-उपरोड़ा ब्लाक के ग्राम पंचायत लाद में एक महिला की सर्पदंश से मृत्यु हो गई थी। जिसके दशगात्र कार्यक्रम में पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने उनके परिजन से मुलाकात कर ढांढस बंधाते हुए मृत आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
ग्राम कापर नवापारा पहुंचे जहा एक वृद्ध को हाथी ने मार डाला था। जिसकी जानकारी मिलते ही उनके परिजन से मिलने विधायक मोहितराम केरकेट्टा पहुंचे। परिजन से मुलाकात करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की। विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को शासन की ओर से मिलने वाले सहायता राशि को जल्द दिलाने के निर्देश दिए।
उसके पश्चात ग्राम ढोढा़बहार में बिंझवार समाज के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। विधायक ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की।
इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाबा खान, लक्ष्मी अग्रवाल, उदय यादव, विधायक प्रतिनिधि भावेश बनाफर, शिवनंदन कुजुर, आईटीआई सेल सोशल मीडिया पाली-तानाखार के महासचिव गुरुबहाल टोप्पो, जनपद सदस्य मदन सिंह मरावी व वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
उसके पश्चात विधायक टोल प्लाजा चोटिया के आस-पास एक लोनार हाथी का पता चलने पर विधायक प्रतिनिधि शिवनंदन कुजुर व उदय यादव के साथ चोटिया टोल प्लाजा के पास वन अमला अधिकारियों से मिलने पहुंचे। विधायक ने हाथियों से निपटने व ग्रामीणों की सुरक्षा करने की रणनीति बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.