January 22, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

एसईसीएल मुख्यालय में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

 

 

SECL Headquarters : कोरबा। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी एसईसीएल मुख्यालय 17 सितम्बर 2023 को विश्वकर्मा जयन्ती बहुत ही धूमधाम के साथ मुख्यालय के विभिन्न विभागों में मनायी गयी।

इस अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी (संचालन) एस.के. पाल, निदेशक (वित्त) श्री जी. श्रीनिवासन, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा पूनम मिश्रा, उपाध्यक्षा रीता पाल, आर. राजी श्रीनिवासन, संगीता कापरी, सुजाता खमारी एवं अन्य सदस्याए, महाप्रबंधक (उत्खनन) बसंत कुमार कुर्रे, महाप्रबंधक (ई एंड एम) ए.के. झा, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षगण, अधिकारियों-कर्मचारियों, महिलाकर्मीगण द्वारा सपरिवार विभिन्न विभागों में स्वमेव पहुचकर ’’विश्वकर्माजी’’ की स्थापित प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर दर्शन कर आशीर्वाद व भोग-प्रसाद ग्रहण किया गया ।

एसईसीएल मुख्यालय के परिवहन विभाग, उत्खनन विभाग, एसी प्लान्ट, विद्युत-यांत्रिकी विभागों में ’’विश्वकर्मा जी’’ की प्रतिमा स्थापित कर झॉंकी सजाई गई एवं सभी जगह विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी एवं स्वादिस्ट भोग-प्रसाद का वितरण किया गया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.