January 22, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

NEET की कोचिंग में छात्रा का शोषण, टीचर्स पर पॉक्सो एक्ट में केस, तीन महीने सहा दर्द, 

 

देश के प्रमुख नीट कोचिंग संस्थान NEET Coaching की इंदौर ब्रांच में टीचर्स ने एक छात्रा का शोषण किया, छात्रा तीन महीने तक यह दर्द सहती रही। बाद में उसने परिजन को बताया और पुलिस ने टीचर्स पर पॉस्को एक्ट में केस दर्ज किया है। राजपूत समाज कोचिंग बंद करने के लिए सड़कों पर उतर गया है।

इंदौर के एक कोचिंग संस्थान में टीचर्स ने तीन महीने तक छात्रा का शोषण किया। डरी सहमी छात्रा तीन महीने तक दर्द सहती रही। अंत में उसने परिजन को बताया और परिजन ने कोचिंग पहुंचकर एक टीचर को पीट दिया। बाद में पुलिस ने दोनों टीचर पर पॉस्को एक्ट POCSO Act में केस दर्ज किया है।

क्या है मामला

इंदौर के तुकोगंज में नीट परीक्षा की तैयारी कर रही 17 साल की नाबालिग स्टूडेंट ने पुलिस में शिकायत की है। उसने शिकायत में बताया है कि तीन माह से कैमिस्ट्री वाले सर उसका शोषण कर रहे हैं। इस बात का जब उसने विरोध किया तो बॉटनी पढ़ाने वाले सर ने उसे धमकाया। अंत में उनसे परिजन को इस मामले की जानकारी दी। इसके बाद परिजन ने बुधवार को एक टीचर को नग्न कर पीटा। दूसरे टीचर को पुलिस तलाश कर रही है। करणी सेना भी राजपूत समाज की इस स्टूडेंट के सपोर्ट में उतर गई है। इंदौर में कोचिंग के खिलाफ प्रदर्शन कर उसे बंद करने की मांग की जा रही है।

सर ने कैबिन में बुलाया और प्राइवेट पार्ट पर टच किया…

छात्रा ने तुकोगंज पुलिस को बयान दिए हैं, इसमें उसने बताया है कि… मैं खरगोन जिले के मारूगढ़ की रहने वाली हूं। तुलसी टॉवर में निजी कोंचिग में नीट की तैयारी कर रही हूं। मैंने एक अगस्त से कोचिंग ज्वाइन की थी। यहां शैलेन्द्र सर बॉटनी और विवेक सर मुझे कैमिस्ट्री पढ़ाते हैं। सबसे पहले सात अगस्त 2023 को विवेक सर ने मुझे रिलेक्स कैफे में बुलाया और कहा कि आज का कैमिस्ट्री का लेक्चर वहीं समझाएंगे। मैं शाम को छह बजे होस्टल से निकलकर रिलेक्स कैफे पहुंची। यहां विवेक सर केबिन के अंदर बैठे थे। मैंने उनसे कहा कि सर बाहर बैठते हैं तो उन्होंने कहा कि बाहर लोग आते-जाते हैं इसलिए पढ़ाने में दिक्कत देंगे। अंदर कैबिन में ही बैठते हैं। कैबिन में सर ने पढ़ाया नहीं और खाने पीने का पूछने लगे। मैंने मना किया तब भी मेरे लिए मैगी बुलाई। इसके बाद वे मेरे गाल, टांग और प्राइवेट पार्ट पर गलत तरीके से टच करने लगे। मैं वहां से उठी और सीधे अपने होस्टल आ गई। मैंने यह सब बात अपने होस्टल की रूम मेट को बताई लेकिन डर के कारण घर वालों को नहीं बताई।

टीचर ने कहा जान से मार देंगे

इसके बाद विवेक सर मुझे क्लास में भी गंदी नजरों से देखते थे। मेरा क्लास में बैठना मुश्किल हो गया था। इसके बाद मैंने अपने चाचा को इस बारे में बताया। जब मैंने चाचा को यह बात बताई तो विवेक सर को भी बताया कि मैं उन्हें यह बात बता चुकी हूं। इस पर क्लास के दूसरे सर शैलेन्द्र सर ने मेरे मोबाइल नंबर पर कॉल कर धमकाया कि विवेक ने जो भी हरकत की है उसे घर वालों को मत बताना। नहीं तो अच्छा नहीं होगा तुम जिंदा नहीं बचोगी। इसके बाद मेरे तीनों चाचा और मेरी रूम मेट कोचिंग में दोनों टीचर से बात करने पहुंचे।

 

छात्रा के परिजन जब कोचिंग पहुंचे तो विवेक सर कोचिंग में मिले। उनसे पूछा कि शैलेन्द्र सर कहां हैं तो वे विवाद करने लगे। इसके बाद परिजन ने उनकी पिटाई कर दी। वे टीचर को निर्वस्त्र कर पीटते हुए थाने तक ले गए। सड़क पर कई लोगों ने इसके वीडियो भी बनाए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.