January 22, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

श्री सप्तदेव मंदिर में नानी बाई को मायरो एवं भादी अमावस्या उत्सव हेतु कोलकोता से अनिल लाटा एंड पार्टी देगी अपनी प्रस्तुति

 

श्री सप्तदेव मंदिर में दिनांक 14.09.2023 दिन गुरूवार को ’’ नानी बाई को मायरो ’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर कोलकोता के श्री अनिल लाटा एंड पार्टी को आमंत्रित किया गया है जिनके द्वारा उक्त दिवस को दोपहर 3.00 बजे से रात्रि 7.00 बजे तक नानी बाई का मायरो का मंचन नृत्य नाटिका के साथ किया जायेगा।
विदित हो कि पूर्व में भी सन् 2015 में अनिल लाटा एंड पार्टी के द्वारा मंदिर में भादी अमावस्या उत्सव पर अपनी प्रस्तुति दी जा चुकी है जिनके द्वारा दिये गये मनमोहक मंचन से उपस्थित समस्त भक्तगण अभीभूत हो गये थे एवं उनके कार्यक्रम को बहुत ही सराहा था इसी को देखते हुए इस वर्ष भी उक्त कार्यक्रम हेतु पुनः आपको कोरबा आमंत्रित किया गया है।
श्री अनिल लाटा एंव पार्टी के द्वारा नानी बाई को मायरो के मंचन के पश्चात दूसरे दिन अर्थात दिनॉक 15.09.2023 दिन शुक्रवार को सायं 4.00 बजे से मंदिर में मॉ श्री राणीसती दादी का भव्य संगीतमय मंगलपाठ किया जायेगा जिसमें लगभग 501 मंगलपाठी महिलॉए उपस्थित रहेंगी।
श्री सप्तदेव मंदिर परिवार के प्रमुख ट्रस्टी श्री अशोक मोदी जी ने समस्त भक्तवृंदो से आग्रह किया है कि दिनॉक 14 एवं 15 सितम्बर को होने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक की संख्या में पधारकर कार्यक्रम का पुण्य लाभ अर्जित करें तथा कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिये अपना पंजीयन मंदिर में आकर शीघ्र करवा लेवें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.