January 22, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

आयुष मेडिकल एसोसिएशन का चिकित्सक सम्मेलन होटल ब्लू डायमंड में

 

 

आयुष मेडिकल एसोसिएशन कोरबा एवं वाल्टीन हेल्थ केयर दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.प्रदीप जैन के मुख्य आतिथ्य में मष्तिष्कगत रोग अवसाद, तनाव ( डिप्रेशन, टेंशन ) पर विशेष संभाषा परिषद के रूप में मनाया गया।*

*विचारों मे सकारात्मकता रखेंगे, तो नहीं होगी मानसिक व्याधि- विनय साव।*

आयुष मेडिकल एसोसिएशन का चिकित्सक सम्मेलन होटल ब्लू डायमंड में आयुष मेडिकल एसोसिएशन कोरबा एवं वाल्टीन हेल्थ केयर दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.प्रदीप जैन के मुख्य आतिथ्य में मष्तिष्कगत रोग अवसाद, तनाव (डिप्रेशन, टेंशन ) पर विशेष संभाषा परिषद के रूप में मनाया गया। सम्मेलन का शुभारंभ सर्वप्रथम चिकित्सकों ने आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवंतरी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कीया। उसके पश्चात मास्टर माइंड कोच इंडियन नेवी मुंबई से सेवानिवृत्त विनय साव ने हेल्थ, वेल्थ एंड हैप्पीनेस के लिये माइंड मास्टरी प्रोग्राम पर विशेष व्याख्यान देते हुये काॅनसियस एवं सबकाॅनसियस माइंड के पावर के बारे मे विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने आयुष चिकित्सकों के साथ मस्तिष्कगत रोगो (डिप्रेशन,टेंशन, अवसाद) पर चर्चा कर इससे जुड़े कारण एवं निदान पर विस्तार से उनके तथा अपने अनुभवों को साझा करते हुये कहा की अगर हम सबकाॅनसियस माइंड की ताकत को समझकर, प्रकृति के नजदीक रहकर अपने विचारों मे सकारात्मक सोंच रखेंगे तो कोई मानसिक व्याधि हमे नही घेर सकेगी। मोटिवेशनल स्पीकर विनय साव ने आयुष चिकित्सकों के पूरे परिवार के लिये उसमे भी विशेष बच्चों हेतु एक, एक दिवसीय विशेष कार्यशाला हेल्थ,वेल्थ एंड हैप्पीनेस के लिये, माइंड मास्टरी प्रोग्राम पर रखने की बात कही , जिसे आयुष मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने बच्चों के ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय कराने की बात कही। इस अवसर पर आयुष चिकित्सक सम्मेलन के मुख्य अतिथि, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.प्रदीप जैन ने मस्तिष्कगत रोगो (डिप्रेशन,टेंशन, अवसाद) पर आयोजित इस विशेष संभाषा परिषद पर मोटिवेशनल स्पीकर इंडियन नेवी मुंबई से सेवानिवृत्त विनय साव के हेल्थ, वेल्थ एंड हैप्पीनेस के लिये माइंड मास्टरी प्रोग्राम को बहुत ही उपयोगी बताया। साथ ही उन्होंने चिकित्सकों को इस विशेष कार्यक्रम में सीखी बातों को अपने चिकित्सकीय कर्म में शामिल कर रोगियों की और बेहतर तरीके से सेवा करने की बात कही। साथ ही उन्होने ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय आयोजित होने वाली एक दिवसीय विशेष कार्यशाला में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। इस चिकित्सक सम्मेलन में आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संरक्षक डॉ.आर. सी.पांडे, डॉ.जे. पी. चंद्रा, डॉ.कमलेश दुबे, डॉ.अतुल धाबू, डॉ.प्रदीप देवांगन अध्यक्ष डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा, सचिव डॉ.राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ. संजय वैष्णव,कार्यकारिणी सदस्य डॉ.उपमा नायक, डॉ.देवेंद्र कश्यप, डॉ.हेमंत पटेल, डॉ.स्वाति सिंह, डॉ.संगीता शर्मा, डॉ.सपना धाबु, डॉ.अरविन्द साहू, डॉ.मूंगावति सिदार, डॉ.बंशीधर नायक, डॉ.चांदनी साहू, डॉ.सी.के.चन्द्रा, डॉ.फरजाना रिजवी, डॉ.रामगोपाल साहु, डॉ.ललित साहु, डॉ.योगेश साहू, डॉ.प्रदीप कश्यप, डॉ.राजीव श्रीवास, डॉ.अश्विनी आर्य, डॉ.सागीर खान एवं डॉ.हिमांशु यादव के अलावा वाल्टीन हेल्थ केयर दिल्ली के रीजनल सेल्स मैनेजर सूरज प्रताप सिंह, एरिया मैनेजर गगन सिंह एवं मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव लक्ष्मी कश्यप तथा आयुष मेडिकल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी, सदस्य तथा बड़ी संख्या में जिले के बी.ए.एम.एस. चिकित्सक विशेष रूप से उपस्थित थे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.