January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा दंतैल ने उत्पात मचाते हुए 2 महिलाओं को उतारा मौत के घाट-दो अन्य घायल

 


वन विभाग की टीम घटना स्थल पर मौजू

कोरबा जिले के कटघोरा वनमण्डल से खबर आ रही है कि केंदई रेंज अंतर्गत ग्राम चोटिया के डंप एरिया में दंतैल के दल ने जमकर उत्पात मचाते हुए 4 ग्रामीणों को अपना शिकार बनाया है। उक्त घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई वही दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।
कटघोरा वनमण्डल के केंदई रेंज अंतर्गत चोटिया के पास डंप एरिया में ग्राम कोरबी के रहने वाले एक ही परिवार के नारसिंह उनकी पत्नी राजकुमारी, बहन पुन्नी बाई, भांजा दीपक सिंह के साथ करील लेने गए हुए थे। इसी बीच दंतैल का एक दल वहाँ आ पहुंचा जिसमे एक दंतैल ने राजकुमारी व पुन्नी बाई पर हमला करते हुए उन्हें मौत के घाट उतार दिया तथा नारसिंह व भांजा दीपक को घायल कर दिया। सूचना पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दंतैल हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा तथा घायलों को डायल 112 की मदद से पोंडी-उपरोडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां घायलो का उपचार जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही कटघोरा वनमण्डल के डीएफओ कुमार निशांत व रेंजर पोंडी उपरोडा सामुदातिक अस्पताल पहुंचे जहां डीएफओ ने घायलों का हाल-चाल जाना तथा मृतकों को तात्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराई। कटघोरा वनमण्डल के केंदई, एतमा नहर, पसान, कोरबी क्षेत्र में लगभग 45 से अधिक हांथीयों का दल अलग अलग क्षेत्रों में विचरण कर रहा है। हांथीयों द्वारा ग्रामीणों की फसलों के साथ उनके मकानों को भी क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। वन विभाग लगातार हाथियों की निगरानी कर ग्रामीणों को आगाह किया जा रहा हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.