कोरबा कोयला कर्मियों का 11 साल में बढ़ा 55,500 रूपए बोनस









कोरबा कोयला खदान में कार्यरत कर्मियों के बोनस को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। पिछले 11 साल में कोयला कर्मियों का 55,500 रूपए बोनस बढ़ा है। वर्ष 2011 में 21,000 हजार बोनस मिला था। पिछले वर्ष कर्मियों को 76,500 रुपए बोनस प्रदान किया गया था। इस बार इससे ज्यादा राशि मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसे लेकर विभिन्न यूनियन नेता भी अलग-अलग दावा कर रहे हैं।
आगामी 15 अक्टूबर से नवरात्र पर्व की शुरुआत के साथ ही दुर्गा पूजा शुरू होगी। 25 अक्टूबर को दशहरा पर्व है। इसके पहले कोयला कर्मियों को बोनस भुगतान करने का प्रावधान रहा है। बोनस भुगतान समय पर करने के लिए प्रबंधन अपने स्तर पर तैयारी में जुट गया है। हालांकि बोनस को लेकर बैठक की घोषणा अभी नहीं हुई है। प्रबंधन बोनस देने के पहले श्रमिक संघ प्रतिनिधियों की बैठक की तिथि निर्धारित करता है। तब जाकर इसमें बोनस पर सहमति प्रदान की जाती है। श्रमिक संघ प्रतिनिधि बोनस को लेकर अपने-अपने संगठन में बैठक कर रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। इस वर्ष कितना बोनस मिलेगा इस पर मंथन किया जा रहा है। कर्मचारियों को भी उम्मीद है कि इस बार उन्हें बेहतर बोनस प्रदान किया जाएगा।





