कोरबा क्षेत्र की जनता कांग्रेस के साथ, क्षेत्र में हुआ हैं बहुआयामी विकास-विधायक मोहितराम केरकेट्टा







पार्टी ने दिया मौका तो जनता की सेवा के लिए तैयार- कांग्रेस की नीति-रीति की पुनः होगी जीत
कोरबा जिलान्तर्गत पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस सहित अन्य पार्टी के दावेदार लगातार जनसम्पर्क कर अपने पुरे दम-खम से जुटे हुए है। इसी कड़ी में वर्तमान विधायक मोहितराम केरकेट्टा भी अपने कार्यकाल में क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पर पूरी तरह आशान्वित है की उन्हें पुनः मौका दिया जाएगा। वे अपनी चुनावी तैयारी में जुटे हुए हैं। कहा जा रहा हैं की उन्होंने इन बीते साढ़े चार सालों में पाली-तानाखार विधानसभा में हर संभव विकास कार्यों को किया है और यहां की जनता इनसे पूरी तरह संतुष्ट है। छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वामी आत्मानंद स्कूल से लेकर छात्रावास, स्टेडियम से लेकर सड़क तक वनांचल क्षेत्रों में ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए इन कार्यों को पूरा किया गया है।q
पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने यहां से तीन बार विधायक रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामदयाल उइके को भारी मतों से शिकस्त दी थी। यहां यह बताना लाज़मी है कि पाली-तानाखार विधानसभा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और इस विधानसभा में गोंगपा भी अपने आपको मजबूत दावेदार साबित करते आया है। लेकिन इन सबके बावजूद पाली-तानाखार विधानसभा को कांग्रेस का अभेद गढ़ माना जाता रहा है। इस विधानसभा का क्षेत्रफल काफी फैला हुआ है। बता दें की विधानसभा चुनाव 2023 को महज कुछ ही माह बचे हुए है। ऐसे में विधायक मोहितराम केरकेट्टा के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी से ही अनेक दावेदार भी अपनी दावेदारी दिखाने जोर-शोर से लगे हुए है।
पाली-तानाखार विधानसभा के विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा हैं की उनके द्वारा उनके अपने कार्यकाल के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाया गया है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पूरी लगन, निष्ठा ईमानदारी से खूब मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा हैं कि छत्तीसगढ़ शासन की ओर से विधानसभा में उनके द्वारा किये गए विकास कार्यों को लेकर वे पूरी तरह आशान्वित हैं और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पर भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें इस विधानसभा से पुनः मौका दिया गया तो मैं इसके पूरी तरह तैयार हूं और वे अभी से लगातार कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलकर क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क में जुटे हुए हैं।
आगे क्या होगा वह तो समय के गर्त में छुपा हुआ हैं पर अभी के समय में वे पुरी तरह से आशावान हैं की छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा उन्हें पुनः चुनाव में मौका दिया जाएगा और वे पुनः एक बार बड़ी जीत दर्ज कर अपने क्षेत्र के लोगो की पुरी निष्ठा, ईमानदारी और लगन से सेवा करेंगे।





