कोरबा कटघोरा नगर पालिका के नाराज उपाध्यक्ष ने पीआईसी सदस्य पद से दिया इस्तीफा




बीजेपी पार्षद ला चुके हैं अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
कोरबा जिलान्तर्गत नगर पालिका परिषद कटघोरा में नाराज सदस्यों ने जहां अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने आवेदन दिया है तो दूसरी और अब नगर पालिका उपाध्यक्ष ने पीआईसी सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। नगर पालिका उपाध्यक्ष बजरंग पटेल ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को इस संबंध में पत्र सौंपा है।
जिसमें लिखा गया है कि वे वर्तमान में नगर पालिका परिषद कटघोरा के पीआईसी विधि सामान्य प्रशासन एवं सामान्य प्रयोजन समिति का सदस्य हैं। आज दिनांक तक 3 वर्ष 7 माह बाद पीआईसी की बैठक की जा रही है, लेकिन मुझे नगर के विकास कार्य के किसी भी प्रकार के एजेंडा की जानकारी नहीं दी जा रही है। उन्हें सिर्फ कर्मचारी द्वारा पंजी में हस्ताक्षर करने को कहा जा रहा है। सभी प्रकार से लोगों के मूलभूत समस्याओं को नजर अंदाज किया जा रहा है। पीआईसी की आड़ में भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जो कि गलत है। पीआईसी का गठन लोगों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिये ही किया जाता है, लेकिन यहां इस प्रकार की कोई भी उचित गतिविधि नहीं हो रही है, इसलिए वे पीआईसी सदस्य से इस्तीफा दे रहे हैं। उपाध्यक्ष के इस्तीफे से बाकी पार्षदों में भी नाराजगी है।
