July 21, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

करो या मरो की स्थिति में संविदाकर्मी, अन्न_ जल का त्यागकर बैठे आमरण अनशन में
छत्तीसगढ़ के गांधी नाम से प्रसिद्ध सिंघानी ने संविदाकर्मियों के मंच पर पहुंचकर दिया समर्थन

 


रायपुर _19 जुलाई  संविदाकर्मियों को हड़ताल के 17 वे दिन सरकार द्वारा कोई भी साकारात्मक पहल नहीं किए जाने के कारण अब करो या मरो की स्थिति में पहुंच गए हैं। संविदा कर्मियों ने अन्न _ जल त्यागकर आमरण अनशन जारी कर दिया है। इनका कहना है जब तक सरकार कोई पहल नहीं करती या इनकी सांसे नहीं रुकती तब तक अनशन जारी रहेगा। इनकी नियमितिकरण और आमरण अनशन को छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की मांग को लेकर बिलासपुर के गांधी के रूप में पहचान बनाने वाले संजय आयल सिंघानी ने आमरण अनशन में बैठे कर्मचारियों के बीच पहुंचकर अपना समर्थन दिया। वे 1026 किमी पदयात्रा कर बिलासपुर से दिल्ली गए थे , और धरना भी दिया था।


आमरण अनशन पर 3 संविदा कर्मी क्रमशः श्रीकांत लास्कर, राकेश कश्यप, प्रेम राजपूत बैठे हैं । श्रीकांत लास्कर का कहना है कि 15 दिनों से हम सरकार से संवाद स्थापित करने का हर संभव प्रयास किए किंतु हमारे प्रति कोई संवेदनशीलता नहीं है। इसलिए अब हम करो या मरो की स्थिति में पहुंच गए हैं। आमरण अनशन के दौरान हम लोग न अन्न ग्रहण करेंगे, ना ही जल ग्रहण करेंगे। भले ही हमारे प्राण निकल जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.