कोरबा ग्राम आमगांव दर्राखांचावासी विधायक पुरुषोत्तम कंवर से मिलकर बताई अपनी समस्याएं




कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में एसईसीएल गेवरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत आमगांव दर्राखांचा में मकान की सर्वे नापी के लिए एसईसीएल विभाग से अधिकारी एवं राजस्व विभाग से तहसीलदार, आरआई, पटवारी रोजाना सर्वे नापी के लिए आ रहे हैं। इस संबंध में ग्रामवासियों का कहना है कि मकान की सर्वे नापी का किस तरह से करना है, क्या रेट देना है इसकी पूर्ण जानकारी दिया जाना चाहिए। गांव में ग्राम सभा बैठाना चाहिए और जो पुराना मुआवजा बचा है उसे पूरा किया जाना चाहिए।
इसे लेकर मोहल्लेवासियों ने कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राज्यमंत्री पुरुषोत्तम कंवर के निवास पहुंचकर उनसे चर्चा की। विधायक श्री कंवर ने कहा कि एसईसीएल प्रबंधन को पहले रहवासियों से ग्रामसभा कर पूर्ण रूप से आपकी जायज मांग को पूरा करना होगा, तभी मकान का सर्वे नापी कराना सही है। ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि जब तक उचित मुआवजा और बसाहट नहीं दिया जाएगा, तब तक मकान की सर्वे नापी नहीं कराएंगे।
