कोरबा भारतीय जनता पार्टी आज करेगी तुलसी नगर बिजली कार्यालय का घेराव व धरना प्रदर्शन.




कोरबा / बिजली विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी कोरबा विधानसभा द्वारा बिजकार्यालय तुलसी नगर का निम्न बिंदुओं को लेकर आज घेराव किया जा रहा है।
1. लो वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती का निराकरण।
2. मनमानी बिजली बिल और जबरन वसूली से निराकरण।
3. स्ट्रीट लाइट की समस्याओं का निराकरण।
4. व्यवसायिक परिसरों के बिजली कनेक्शन की मरम्मत कार्य।
5. बिजली विभाग में लंबित समस्त आवेदनों का निराकरण।
6. बिजली विभाग की लापरवाही से हो रही दुर्घटना से प्रभावितों को मुआवजा।
*कार्यक्रम :*
दिनांक — 18 जुलाई 2023
दिन — सुबह 10 बजे से 1 बजे तक
स्थान — बिजली कार्यालय
तुलसी नगर, कोरबा
