कोरबा लेमरू क्षेत्र से बालकोनगर क्षेत्र तक पहुंचा हाथियों का दल




वनविभाग ने मुनादी करा किया सतर्क
कोरबा जिलान्तर्गत लेमरू क्षेत्र में हाथियों का दल कुछ दिन पहले विचरण कर रहा था बताया जा रहा हैं की विचरण करते हुए बालको नगर के समीप आ गया है। वन विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है, और साथ ही मुनादी भी कर रही है जिसमे लगभग 14 से 15 हाथियों का दल बताया जा रहा हैं। साथ ही इस दल में तीन बेबी एलीफेंट भी है। वन विभाग बालको नगर बेरियर के पास किसी को नहीं जाने दे रहा है। उनका कहना है कि हाथी नजदीक में आ गया।
सूत्रों के अनुसार राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल बालकोनगर बेरियर के पास आश्रम में आए थे तो वन विभाग ने उन्हें जानकारी दी। कुछ युवकों ने हाथियों का दल देखा था। हाथियों के दल समीप आने की सुचना के बाद बालकोनगर कॉलोनी में भय का माहौल व्याप्त है। वन विभाग लगातार मुनादी और अलर्ट जारी कर रहा है। हाथी का लोकेशन व निगरानी टीम साथ-साथ है।
