कोरबा “पौधा तुंहर द्वार” कार्यक्रम के तहत पंप हाउस में महापौर राजकिशोर ने किया पौधों का वितरण





कोरबा जिला नगर निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्रमांक-14 मैगजीनभांठा बस्ती में घर-घर जाकर बस्तीवासियों को विभिन्न प्रजातियों के औषधि, फलदार, छायादार व अन्य प्रकार के पौधों का नि:शुल्क वितरण किया। घर-घर पौधा कार्यक्रम के तहत वन विभाग के सहयोग से निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्डों में पौधों का वितरण किया जाना है।
नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित परिसर में 11 जुलाई महापौर प्रसाद ने नि:शुल्क पौधा वितरण 2023 के तहत “पौधा तुंहर द्वार” वाहन को हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ कराया था। योजना के तहत निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्डों में पौधों से भरी वाहन जायेगी तथा द्वार-द्वार पहुंचकर औषधि, फलदार, छायादार पौधा जिसमें आम, जामुन, नीम, बेल, नींबू, कटहल, मुंनगा, सीताफल, पपीता, अनार आदि प्रजातियों के पौधों का वितरण किया जायेगा।
महापौर श्री प्रसाद ने प्रत्येक वार्ड के लोगों से अपील करते हुए कहा हैं कि पौधों को आप अपने घरों के आसपास जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण तथा जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए वातावरण को स्वच्छ बनाने में आप अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान कर पौधों का पोषण कर अपना योगदान दें। पौधों के रोपण के साथ उसका संरक्षण भी अति आवश्यक है।
इस अवसर पर एल्डरमैन रामगोपाल यादव, मोनू श्रीवास, जितेन्द्र डडसेना, गायत्री चौहान, राजेश पाल, हेमसाय चौहान, प्रेमलाल, चन्द्रिका प्रजापति, मंदाकिनी चन्द्रा के साथ ही स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
