पुसौर विकास खंड शिक्षा अधिकारी का शिक्षा के प्रति अनूठा पहल






पुसौर
/ तहसील शाखा मे छ. ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वाहन पर तहसील के समस्त कर्मचारी अपनी मुख्य मांग केंद्र के समान 34% DA एवं सातवें वेतनमान मे गृह भाड़ा भत्ता के लिए 22अगस्त से अनिश्चित कालीन आंदोलन पर थे राज्य शासन के आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने 2सितंबर को आंदोलन खत्म किया एवं उसी दिन सभी कर्चारियों ने ज्वाइन कर लिया इसी परीपेक्ष मे पुसौर विकास खंड के समस्त शिक्षक भी 2सितंबर को विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यलय मे जोइनिंग दिया जोइनिंग पश्चात विकास खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल का अनूठा पहल उन्होंने समस्त शिक्षकों को अपील किया की अभी आंदोलन मे बच्चों का पढ़ाई पर किसी प्रकार व्यवधान न आये इस लिए विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ने समस्त शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को अतिरिक्त कक्षा ले कर बच्चों का पढ़ाई पूरी कराने हेतु शिक्षक समुदाय से अपील किया गया है. विकास खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल आगे बताते है की कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार तो है आंदोलन करना मगर आंदोलन के बाद अपने कर्तव्य को भी ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना भी परम कर्तव्य है इसलिए शिक्षा अधिकारी पुसौर ने समस्त शिक्षकों को अपील कर अतिरिक्त कक्षा लेकर बच्चों के पढ़ाई पूरा करवाने के लिए अनूठा पहल किया है.
