डोंगरीपाली छात्रावास में 50 सीटर बढ़ाने की मांग विधायक को सौपे कांग्रेसियो ने मांग पत्र
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210707-WA0006.jpg)
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
डोंगरीपाली/ डोंगरीपाली वनांचल क्षेत्र व गरीब आदिवासी बाहुल्य होने के कारण शासन की योजनाओं का लाभ व जानकारी बहुत ही कम मिल पता है।बरमकेला ब्लाक मुख्यालय 24 कि मी दूरी होने के कारण जाने में असमर्थ रहते है।इस क्षेत्र के विद्यार्थियों शिक्षा की दृष्टि में काफी पीछे रहते हैं और आगे की पढ़ाई भी ठीक से नही कर पाते हैं।डोंगरीपाली में प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास विगत लगभग 25 वर्षों से 20 सीटर संचालित हो रही है।क्षेत्र को देखते हुए यह बहुत ही कम सीटर है जगह नही होने के कारण अधिकांश बच्चों आगे की पढ़ाई नही कर पाते हैं।उक्त समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय जनपद पंचायत सदस्य पुष्पराज सिंह बारीहा ने सारंगढ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े जी से 20 सीटर को बढ़ाकर 50 सीटर बनाने की मांग की है। ताकि अधिकांश बच्चों को सुविधा प्राप्त हो सके ।डोंगरीपाली में हायर सेकेंडरी स्कूल भी संचालित हो रही है।जिसके कारण से बच्चे ज्यादा छात्रावास में रहना चाहते हैं सीटर की अभाव के कारण नही रह पाते। यह क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य होने के कारण बच्चे बाहर पढ़ने लिखने नही जा पाते है और सुविधाओं से बंचित हो जाते है । कोठीखोल क्षेत्र के छात्रों के भविष्य को देखते हुये विधायक जी से जल्द से जल्द सीट बढ़ाने की मांग की है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता गोपाल प्रसाद बाघे,ठाकुरराम पटेल व अन्य कांग्रेसियो शामिल थे।
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)