केलोभूमि प्रेस परिवार ने फिर निभाया अपना सामाजिक दायित्व….अशर्फी देवी चिकित्सालय में की 8 कुर्सियों की सेवाभेंट।
1 min read![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210706-WA0063.jpg)
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
इंडिया24टुडे वेबडेस्क।
हरिश निराला।
रायगढ़। कहते हैं निस्वार्थ सेवा भावना, मानवता की सर्वोत्कृष्ट विशेषता है। जीवन से हमें जो मिला है,उसे साभार कृतज्ञ भाव से जीवन को व औरों के जीवन के हितार्थ लौटा देना कृतज्ञता एवं सेवा भावना की एक सर्वोत्कृष्ट अभिव्यक्ति है। एक ऐसी अभिव्यक्ति जिसके बल पर समाज और इंसान में एक सहज संबंध विकसित हो सकता है। भावना और संवेदना का जीवंत वातावरण निर्मित हो सकता है।
जीवन के इसी मूल मंत्र को थामे जनसेवा निहितार्थ अपनी सीमित सामर्थ्य इच्छशक्ति,व सहयोग का जज्बा लिए केलोभूमि परिवार ने,शहर की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी के नैतिक सहयोग के साथ निस्वार्थ सेवा सहयोग व मानवता की एक बार फिर अनुकरणीय मिसाल पेश करते हुए अशर्फी देवी चिकित्सालय में डॉ रूपेंद्र पटेल व चिकित्सा सेवा में जुटी टीम को 8 सिटिंग चेयर्स की सेवाभेंट की है।इसके कुछ महीने पहले भी केलोभुमि प्रेस परिवार ने अशर्फी देवी चिकित्सालय में नवनिर्मित कोविड-19 वार्ड हेतु एक कूलर भेंट किया था।यह पहला मौका नहीं है,जब केलोभूमि प्रेस परिवार ने अपने सामाजिक सरोकारों को निभाया हो।
इसके पहले भी सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने के मामले में केलोभूमि परिवार हमेशा से अग्रणी रहा है।करोना काल में राहगीरों के लिए भोजन की व्यवस्था हो,जिले में शहीद परिवारों का सम्मान करना हो,दिव्यांग जनों के लिए व्हीलचेयर प्रदाय, वृक्षारोपण,अनाज वितरण, मास्क व सेनेटाइजर वितरण,पुलिस हेल्प डेस्क के जरिए जरूरतमन्दों हेतु निःशुल्क भोजन प्रदाय,अथवा जनकल्याण कारी सामूहिक रक्तदान, जैसी विविध गतिविधियों में केलोभूमि प्रेस परिवार ने हमेशा से ही अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन के साथ अपने सामाजिक आदर्श मूल्यों को जीवित रखा है।केलो भूमि अखबार के प्रधान संपादक श्री आलोक पांडे जी का मानना है कि, डॉक्टर रुपेंद्र पटेल ऐसे सेवाभावी चिकित्सक है जहां पर गरीबों को चिकित्सा के लिए रुपए पैसों की कभी भी अड़चन नहीं आती।
चौबीसों घंटे बेहतर इलाज व सेवाभावी डॉ रूपेंद्र पटेल जी की उपलब्धता रहती है। इस लिहाज से केलोभूमि प्रेस परिवार का हमेशा यह फोकस रहता है कि ऐसे समर्पित सेवाभावी चिकित्सक व उनकी संस्था के लिए अपनी सामर्थ्य के अनुसार कुछ कर सकें। साथ ही शहर के अन्य सेवाभावी लोगों से भी यही उम्मीद है कि,वे भी सहयोग के लिए आगे आएं। 8 कुर्सियों की सेवाभेंट करते समय अशर्फी देवी चिकित्सालय से डॉ रूपेंद्र पटेल सहित प्रधान संपादक केलोभूमि अखबार श्री आलोक पाण्डेय,श्रीमती पूनम सोलंकी,श्री दिबेश सोलंकी,आनंद सिंग(डीआईएस सिक्युरिटी सर्विस),ज्योति ठाकुर,दुर्गा यादव,आकाश यादव की उपस्थिति रही
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)