अनुसूचित जाति आयोग की उपाध्यक्ष व राज्यमंत्री का दर्जा मिलने के बाद अपनी मां का आशीर्वाद लेने अपने मायके रसौटा पहुंची पदमा मनहर।
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2021/07/IMG_20210705_231508-1.jpg)
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
इंडिया24टुडे वेबडेस्क।
बलौदा। सारंगढ़ की पूर्व विधायक पदमा मनहर राज्य मंत्री का दर्जा अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष बनने के बाद अपने मायके बलौदा ब्लाक के ग्राम रसौटा में अपने माता जी से आशीर्वाद लेने पहुँची । वे सपरिवार सहित ग्राम रसौटा अपने परिजनों से मिलने पहुँची । ज्ञात हो कि बलौदा ब्लाक के ग्राम रसौटा में जन्मी पली बढ़ी पदमा मनहर अपने ग्रह ग्राम में आकर भावभिभौर हो गई ।आज मुझे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भुपेश बघेल जी ने जो राज्य मंत्री का दर्जा दिया उसका आभारी हूं! वे अपने बचपन को याद करते हुए बोली कि आज मैं जो कुछ भी हु इसी माटी की देन है । मैं रसौटा में जन्मी मेरा बचपन , लालनपालन इसी माटी में हुआ है, मुझे इसका गर्व है इसी कारण मैं सबसे पहले मेरी माँ से आशीर्वाद लेने आई हूं।
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)