February 8, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

लाखो के विकास कार्यों का सारंगढ़ विधायक ने किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण

बरमकेला / बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत डभरा में विकास कार्यों को लेकर काफी समय से मांगे उठती रही जिससे विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार को तेज करने और ग्रामीणों को सुख सुविधा मुहैया करवाने के लिए सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है । वही ग्राम पंचायत डभरा में आज सीसी रोड निर्माण 5 लाख मद छग. अपिव. विकास प्राधिकरण का भूमिपूजन किया ,पानी टंकी निर्माण कार्य पचास हजार भूमिपूजन किया,गौठान में वृक्षारोपण कार्य एक लाख उनहत्तर हजार रुपये का भूमिपूजन किया, डभरा के आश्रित ग्राम भवरपुर में मुक्तिधाम सह प्रतीक्षालय शेड, कार्य छै लाख बिस हजार का लोकार्पण किया, डभरा में बोर खनन पम्प स्थापना सह पाइप लाइन विस्तार कार्य 3 लाख का भूमिपूजन किया, आहाता निर्माण कार्य प्राथमिक शाला भवरपुर में 10 लाख का लोकार्पण किया, सीसी रोड कार्य डभरा में 5 लाख बीस हजार का लोकार्पण किया ,एवं पचरी निर्माण कार्य 2 नग – 1लाख 50 हजार का लोकार्पण किया, इसी तरह एक ही ग्राम पंचायत डभरा में विकास कार्यों को लेकर राशि 33 लाख नौ हजार का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया । तथा डभरा के मुख्य द्वार पर दो पौधा जनपद पदाधिकारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लगाकर दिया संदेश । जिसमें डभरा पंचायत के ग्रामवासियों ने विकास कार्यों को लेकर विधायक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए गांव में खुशी की लहर दौड़ रही है । इस मौके पर गणपत जांगड़े, कैलाश नायक जिला पंचायत सदस्य, ताराचंद पटेल ब्लॉक अध्यक्ष, अरुण शर्मा, किशोर पटेल जनपद उपाध्यक्ष,सुशील नायक सरपंच प्रतिनिधि,चंद्रकांत जायसवाल पंचायत सचिव डभरा, एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्तिथ थे ।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.