February 7, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

जरूरत मंदो तक सूखा राशन सामग्री पहुंचा रही बरमकेला पुलिस

जिसे बरमकेला पुलिस के द्वारा आज सिंघारपुर,खोरीगांव,लोधिया,डभरा के जरूरतमंद लोगों में वितरण किया गया।सामग्री वितरण में बरमकेला व्यपारी संघ,थाना प्रभारी नेल्सन कुजूर एसआई कमल राजपूत एव बरमकेला स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

बरमकेला थाना प्रभारी नेल्सन कुजूर ने बताया कि कोरोना महामारी में असहाय और जरूरत मंदो की लगातार टीम बनाकर सहायता किया जा रहा है।और यह आगे भी जारी रहेगा।उन्होंने लोगो से अपील किया है कि घर मे रहे,आवश्यक न घूमे और कोविड नियमों का पालन करे।जीत निश्चित ही हमारी होगी।
साथ ही कोविड नियमों के पालन नही करने वाले बेवजह घूमने वालो को सख्त लहजे में नियम कानून में रहने के लिए निर्देशित किया गया है।और बरमकेला पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही भी किया जा रहा है।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.