महिलाओं के आत्मनिर्भरता की ओर कदम – जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा ने किया रुई धागा मशीन का शुभारंभ




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत कराईनारा में झा संघर्ष सेवा समिति संस्थान द्वारा संचालित रुई धागा मशीन का शुभारंभ जनपद पंचायत करतला के उपाध्यक्ष मनोज झा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बुनकर महिला समिति की महिलाओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोज झा ने कहा कि यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। इस अवसर पर राकेश यादव, दीपक पटेल, बाबा विश्वकर्मा समूह की अध्यक्ष राजकुमारी, सचिव पदमा कंवर, क्रांति महंत, कृष्णा पटेल, सुनीता कंवर, अश्वनी कंवर सहित बुनकर महिला समिति की सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं।
यह मशीन स्थानीय महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी और हस्तशिल्प व कपड़ा उद्योग को मजबूती देगी।
