July 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

घंटाघर में क्रिकेट का महाकुंभ: स्व. केशवलाल मेहता स्मृति प्रतियोगिता के 20वें संस्करण का भव्य आगाज आज

 त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/  कोरबा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के 20वें वर्ष का शुभारंभ आज, 18 मार्च मंगलवार को होने जा रहा है। यह भव्य आयोजन घंटाघर स्थित ओपन ऑडिटोरियम मैदान में होगा, जहां दूधिया रोशनी के बीच क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

महापौर करेंगी उद्घाटन, अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ कोरबा नगर निगम की महापौर संजू देवी राजपूत के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस मौके पर मेयर इन काउंसिल के सदस्य हितानंद अग्रवाल, श्रीमती भानुमति जायसवाल, अजय गोंड़, तीरथराम साहू, श्रीमती धनकुमारी गर्ग, श्रीमती उर्वशी राठौर, श्रीमती ममता यादव, अजय कुमार चंद्राकर, सरोज शांडिल्य समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

20 वर्षों की परंपरा, क्रिकेट प्रेमियों के बीच जोश और उत्साह

विगत 20 वर्षों से कोरबा प्रेस क्लब द्वारा वरिष्ठ पत्रकार स्व. केशवलाल मेहता की स्मृति में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता ने प्रदेशभर में एक खास पहचान बनाई है। यह टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट हर वर्ष बड़ी संख्या में खिलाड़ियों और दर्शकों को आकर्षित करता है। इस बार भी प्रतियोगिता को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

शानदार आतिशबाजी के बीच होगा शुभारंभ

शुभारंभ समारोह के दौरान शानदार आतिशबाजी की जाएगी, जिससे पूरे आयोजन का माहौल और भी शानदार बनेगा। इस क्रिकेट महाकुंभ में हिस्सा लेने वाली प्रमुख टीमों में प्रशासनिक और विभिन्न विभागों की टीमें शामिल हैं, जिनमें शामिल हैं:

कलेक्टर 11
एसपी 11
बालको 11
एनटीपीसी 11
एसईसीएल कोरबा
एसईसीएल दीपका
एसईसीएल कुसमुण्डा
सीएसईबी ईस्ट
सीएसईबी वेस्ट
अधिवक्ता 11
मेयर 11
मंत्री 11
रेलवे 11
विद्युत वितरण विभाग 11
कमिश्नर 11
कोरबा प्रेस क्लब 11

शुभारंभ मुकाबले: रोमांचक शुरुआत की गवाह बनेगा कोरबा

टूर्नामेंट के पहले दिन दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे:
पहला मैच: एसईसीएल कोरबा बनाम सीएसईबी ईस्ट
दूसरा मैच: बालको 11 बनाम एसईसीएल दीपका

विजेताओं के लिए खास इनाम और ट्रॉफी

प्रतियोगिता के अंत में विजेता टीम को भव्य ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, वहीं उप-विजेता टीम को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, हर मैच में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया जाएगा।

कोरबा की पहचान बन चुका है यह टूर्नामेंट

इस प्रतियोगिता का आयोजन न सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास होता है, बल्कि यह कोरबा जिले की खेल संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है। हर साल की तरह इस बार भी यह टूर्नामेंट रोमांच और प्रतिस्पर्धा के नए आयाम तय करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.