रेडक्रॉस सोसायटी कोरबा ने महामहिम राज्यपाल से की भेंट, सेवा कार्यों और भविष्य की योजनाओं पर हुई चर्चा




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ सोमवार, 17 मार्च को सुबह 9:30 बजे रेडक्रॉस सोसायटी कोरबा की समिति ने एनटीपीसी कावेरी विहार विश्रामगृह में महामहिम राज्यपाल श्री रमन डेका जी से मुलाकात की। इस दौरान सोसायटी के चेयरमैन रामसिंह अग्रवाल ने अब तक किए गए सेवा कार्यों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
रेडक्रॉस सोसायटी के उल्लेखनीय कार्य
नवगठित समिति ने मात्र 5 महीनों में 275 संरक्षक, सह-संरक्षक और आजीवन सदस्य जोड़ने में सफलता प्राप्त की। इसके अलावा, सोसायटी द्वारा किए गए प्रमुख कार्य इस प्रकार हैं:
✅ 500 कंबल वितरण – गौमुखी सेवाधाम देवपहरी में 40 ग्रामों के आदिवासी परिवारों को सहायता।
✅ 7 ब्लड डोनेशन कैंप – 400+ लोगों द्वारा रक्तदान।
✅ कोरबा जिला अस्पताल में सेवा विस्तार – 100-बेड परिसर में 2 वाटर कूलर एवं गर्म पानी मशीन की व्यवस्था।
भविष्य की योजनाएँ
रेडक्रॉस सोसायटी कोरबा ने आगामी कार्यों में कोरबा जिला अस्पताल में एक आधुनिक ब्लड बैंक स्थापित करने की योजना बनाई है, जिसमें सेपरेटर मशीन जैसी अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। यह परियोजना स्थानीय समुदाय के लिए महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने में सहायक होगी।
राज्यपाल ने रेडक्रॉस सोसायटी के प्रयासों की सराहना की
गवर्नर श्री रमन डेका ने रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यों की प्रशंसा की और भविष्य की योजनाओं के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया।
इस अवसर पर चेयरमैन रामसिंह अग्रवाल, प्रदेश प्रतिनिधि एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन, वाइस चेयरमैन आर. पी. तिवारी, नगर दर्पण के डायरेक्टर पारस जैन, अमित अग्रवाल, पवन अग्रवाल, प्रकाश जैन, विनोद सिन्हा, चंद्रमा सिंह राजपूत सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।
