किलकारी 2.0 समर कैंप का भव्य शुभारंभ, रोटरी क्लब अध्यक्ष मुकेश जैन ने किया दीप प्रज्वलन




ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टैगोर उद्यान में बच्चों के लिए शुरू हुआ विशेष समर कैंप
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टैगोर उद्यान में आज “किलकारी 2.0 समर कैंप” का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रोटरी क्लब अध्यक्ष मुकेश जैन एवं विशिष्ट अतिथियों दीपक अग्रवाल, प्रेम गुप्ता और पारस जैन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
यह समर कैंप 5 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा, जहां वे न केवल मनोरंजक खेलों में भाग लेंगे, बल्कि अपनी बौद्धिक क्षमता, रचनात्मकता और कौशल को भी विकसित कर सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह के कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं और उन्हें टीम वर्क, अनुशासन और नई चीजें सीखने का अवसर मिलता है।
समर कैंप के आयोजकों ने बताया कि इसमें विभिन्न गतिविधियों जैसे इंडोर और आउटडोर गेम्स, आर्ट एंड क्राफ्ट, संगीत, नृत्य और मानसिक विकास से जुड़ी कई रोचक गतिविधियां कराई जाएंगी।
बच्चों और उनके अभिभावकों में इस कैंप को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। आयोजकों का मानना है कि यह कैंप बच्चों को सीखने और आनंद का अनूठा अनुभव देगा।
