February 6, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

सेवानिवृत्त शिक्षक श्री लोचन प्रसाद पटेल द्वारा अनोखा पहल, समुदाय के लिए बने मिसाल

1 min read


संकुल के समस्त शिक्षकों को आई डी कार्ड प्रदान किया गया

विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं शैक्षिक समन्वयक की रही उपस्थिति

बरमकेला से महज 11किलो मीटर स्थित शा पू मा शाला खैरगढ़ी में पदस्थ लोचन प्रसाद पटेल उच्च वर्ग शिक्षक दिनांक 30 अप्रैल 2020 को अपनी अधिवार्षिकी पूर्ण करने के पश्चात सेवानिवृत्त हो चुके हैं। जिनके द्वारा 24 फरवरी 2021 को प्रीतिभोज सह परिचय पत्र प्रदान कर शिक्षकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजन उनके निवास स्थान डुमरसिंहा में किया गया था। जिसमें विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय एस एन भगत एवं संकुल केंद्र बड़े नवापारा के शैक्षिक समन्वयक, प्रभारी सहित समस्त शिक्षकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त शिक्षक - शिक्षिकाओं को श्री लोचन प्रसाद पटेल सेवानिवृत्त शिक्षक के सौजन्य से पहचान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह कार्य आज के इतिहास में पहली बार है कि किसी सेवानिवृत्त शिक्षक द्वारा अपने खर्च से संकुल के समस्त शिक्षकों को बी ई ओ महोदय के हस्ताक्षर युक्त पहचान पत्र बनवाकर वितरण कराया गया हो। यह अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणा दायक कार्य है। इस तरह से श्री लोचन प्रसाद पटेल द्वारा किये यह कृत्य भविष्य के लिए सदा स्मरणीय रहेगा। *आज के इस कार्यक्रम में श्रीमान एस एन भगत विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बरमकेला, श्री लोचन प्रसाद पटेल सेवानिवृत्त उच्च वर्ग शिक्षक, श्रीमान कुलमणी शाहा शैक्षिक समन्वयक, दिलीप पटेल प्रदेश महासचिव छ ग स शिक्षक फेडरेशन, हेमचन्द गढ़तिया, दिनेश मिरी, संतोष सिदार, भरत राम भगत सहित संकुल केंद्र बड़े नवापारा के अधिक संख्या में शिक्षक - शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.