ग्राम पंचायत धुमाभांठा के युवाओं ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रदांजलि अर्पित किए
बरमकेला / दो साल पहले कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद 40 सीआरपीएफ के जवानों ने देश के लिए सर्वोच बलिदान दिया था. पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर बरमकेला ब्लॉक ग्राम पंचायत धुमाभांठा के युवाओं ने इन शहीदों को कैंडल जलाकर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. इस हमले में सीआरपीएफ के 76 वें बटालियन के 5 जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी, जिसको धुमाभांठा के युवाओं ने आज 2 मिनट का मौन धारण करके वीर शहीदों के परिवार जनों को कुशल रहने हेतु कामना किया गया , यह दिन फरवरी 2019 की सुबह नही भूल सकते जब कायर पाकिस्तानी आतंकियों ने सीआरपीएफ की बस को निशाना बनाया गया था । जिसे आज सभी देशवासियों ने शहीदों को नम आँखों से श्रधांजलि अर्पित किए इस मौके पर कबीर दास मानिकपुरी पत्रकार उत्तम मानिकपुरी परदेशी प्रमोद कुमार केदार मानिकपुरी विश्वनाथ लक्ष्मण सिदार चमरू दीवान महावीर मानिकपुरी नीलांबर बरेठ पीतम मानिकपुरी एवं किशोर नायक शिक्षक उपस्थित रहे ।