रायगढ आबकारी ने जप्त किया रिबॉटलिंग शराब फैक्ट्री और झारखण्ड ओडिशा राज्यों से तस्करी कर लाई गई शराब का जखीरा…
1 min readकलेक्टर रायगढ़ भीम सिंह के मार्गदर्शन में एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती मंजूश्री कसेर के निर्देशन में आज दिनांक 13 फरवरी 2021 को आबकारी टीम रायगढ़ के द्वारा मुखबिर की सूचना पर सुबह लगभग 8:30 बजे रेलवे बंगला पारा थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ के एक मकान में दबिश दी गई..
मौके पर गवाहों को बुलाकर मकान की तलाशी ली गई जिसमें मकान में कोई व्यक्ति नहीं पाया गया परंतु उक्त मकान की तलाशी लेने पर कुल 199 लीटर विदेशी मदिरा झारखंड उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ की जप्त की गई..साथ में विभिन्न मदिरा ब्रांडो की 21000 नग ढक्कन और लगभग 1000 खाली शीशियाँ बरामद की गई..
छत्तीसगढ़ राज्य की शराब दुकानों मे बिकने वाली अंग्रेजी शराब की पुरानी खाली शीशियों को कबाड़ी से खरीदकर उसमे झारखण्ड की कम दाम मे मिलने वाली प्लास्टिक बोतलो मे भरी ब्लैक रॉक व्हिस्की शराब भरा जाता था, इस पर नया ढक्कन लगाकर रीबॉटलिंग कर महँगे ब्राण्ड की शराब बनाने का अवैध कारोबार किया जा रहा था.
जप्त की गई मदिरा में झारखंड लेवल की ब्लैक रॉक व्हिस्की 222 बोतल, रॉयल स्टेग व्हिस्की 8 बोतल, मैकडॉवेल नंबर वन की 12 बोतल -54 पाव एवं ईम्पीरियल ब्लू व्हिस्की 42पाव जप्त किया गया,
जिसकी बाजार मूल्य लगभग दो लाख ₹ आंका गया है।। साथ में बोतलों में ढक्कन लगाने की मशीन भी जप्त की गई है।। अभी आरोपी अज्ञात है जिसकी पतासाजी की जा रही है.. पतासाजी करने पर और वर्तमान में उस मकान से लगे दो कमरे में रह रहे परिवार के रवि राजपूत से पूछताछ करने पर पता चला है कि वह लोग अपना किराया विकास नगर निवासी विनय सिंह ठाकुर को देते हैं और अभी वर्तमान में वह मकान विनय सिंह ठाकुर के ही कब्जे में है ।।
सभी मदिरा, खाली शीशी एवं ढक्कन को जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1),34(2), 35 एवं 36 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है ।।
उक्त कार्यवाही में सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती मंजूश्री कसेर, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री इंद्रबली मारकंडे, रमेश कुमार अग्रवाल एवं राकेश राठौर के साथ आबकारी उपनिरीक्षक रंजीत कुमार गुप्ता, आशीष उप्पल, आबकारी आरक्षक शिव वैष्णव, जितेश नायक, सुंदरलाल प्रधान एवं नगर सैनिक दिलीप टंडन,निर्मल साहू अजय दास ,महिला नगर सैनिक-फुल कुमारी, सरोजिनी, सुनीता एवं वाहन चालक अशोक पटेल आदि समस्त कार्यवाही में उपस्थित रहे।।