अखिल भारतीय भैना समाज के जिला सम्मेलन में हुए शामिल क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य कैलाश शक्राजीत नायक
बरमकेला
बरमकेला क्षेत्र के अंतर्गत विगत बुधवार को देवगांव में अखिल भारतीय भैना समाज का जिला सम्मेलन हुआ । जिसमें जिला पंचायत सदस्य कैलाश डॉ शक्राजीत नायक भी अतिथि के रूप में शामिल हुए । उन्होंने अपने उत्बोधन में कहा कि यह समाज उनके सबसे प्रिय और करीब है। इस समाज में लोगों कि सरलता और शांति देखते ही बनता है। मेहनत और ईमानदारी में यह समाज आज सबसे आगे है। जिला स्तरीय सम्मेलन में समाज के विकाश और उत्थान के साथ साथ एकजुट होकर समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने कि बात हुई ।सभी ने समाज को आगे बढ़ाते हुए आदिवासी संस्कृति के संरक्षण पर जोर दिया। साथ ही साथ भैना समाज के लिए देवगांव में ही एक
सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन की मांग कैलाश नायक के समक्ष रखा, जिस पर उन्होंने अविलंब विधायक प्रकाश नायक के मार्गदर्शन लेकर इस मांग को पूरा तुरंत पूरा किया। इस घोषणा से वहां उपस्थित पूरे समाज के लोग उनके आदर्श आदरणीय डॉक्टर शक्राजीत नायक को याद करते हुए विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किए और जिला पंचायत सदस्य कैलाश डॉ शक्राजीत नायक आज अपने प्रिय गांव रानीडिह ( पोरथ धाम ) के संक्रांति पूजा में शामिल होकर भगवान का आशीर्वाद लिया ।। इस अवसर पर उन्होंने बुजुर्ग महिलाओं का आशीर्वाद लिया तथा सभी ग्राम वासियों का हाल चाल जाना। कैलाश नायक को इस पूजा में अपने बीच पाकर सभी प्रसन्न हुए तथा उनके मार्गदर्शक डॉ शक्राजीत नायक साहब का हालचाल जाना।। यहां उनके साथ श्री पूर्णचंद बैरागी, अर्जुन सिंह उप सरपंच,, परमानंद जी, सुरेंद्र जी, प्रफुल्ल जी, नेहरू साहा थे।