February 6, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन।

1 min read

गरियाबंद ।संवाददाता भारत यादव

मैनपुर। गोहरापदर से 1 किलोमीटर दूर ग्राम चलनापदर मे बुधवार को स्थानीय युवाओ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय टेनीस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम अध्यक्षता ग्राम पंचायत चलनापदर सरपंच रुपादी बाई मांझी विशिष्ठ अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नुरमती माझी केदार डोन्गरे जनपद सदस्य दीपक मन्डावी जनपद सदस्य
शुशिला बाई पाथर देवभोग जनपद सदस्य, मेघराम बघेल सेवा दल अध्यक्ष अमलीपदरव अल्तमस खान ग्राम पंचायत उप सरपंच गोहरापदर अतिथि दयाराम मान्झी वरूण सोरी सरपंच बजाडी, चरण मान्झी पुर्व सरपंच चलनापदर सुरेश हंसराज उपसरपन्च चलनापदर देवान्द राजपुत राहुल निर्मलकर अजय दिवान
प्रमुख रुप से उपस्थित रहे
क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाईनल मैच उदन्ती टाईगर (कोयबा )ओर इलेवन स्टार बरबाहली के बीच खेला गया l जहा रोमांचक मुकाबलॆ मे उदन्ती टाईगर कोयबा की टीम ने देवभोग बरबाहली को मात देते हुये चैम्पियन ट्राफ़ी पर कब्जा किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने युवा खिलाड़ीयो को क्रिकेट प्रतियोगिता के लिये शुभकामनाएं देते हुये सफ़ल आयोजन के लिए बधाई दिये। पुरस्कार वितरण समारोह मे अतिथियो ने प्रथम पुरस्कार विजेता उदन्ती टाईगर कोयबा को 22 हजार रुपये एवं शील्ड साथ ही दितिय पुरस्कार उपविजेता इलेवन स्टार बरबाहली 11 हजार रुपये एवं शील्ड प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने खिलाड़ीयो को सबोधित करते हुये कहा कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता के दौर मे अंचल के खिलाड़ियों ने अपनी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुये कड़ी मेहनत, लगन और खेल भावना के साथ उत्क्रष्ट प्रदर्शन किया है। जो काफ़ी सराहनीय है निश्चित तौर पर ग्रामीण क्षॆत्र प्रतिभाओ की कमी नही है। जरुरत उन्हे सही अवसर मिलने का है। इस अवसर पर जनपद सदस्य केदार डोन्गरे ने कहा मैनपुर क्षॆत्र मे क्रिकेट व अन्य खेलकुद प्रतियोगिता के प्रति युवाओ मे काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है यहा खिलाड़ी दुर दुर तक अपनी छाप छोड़ रहे हैं समापन के दौरान गोहरापदर उप सरपंच अल्तमस खान ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती हैं। दोनों टीमों ने मैचे के दौरान अच्छा खेल का प्रदर्शन किया है। जीवन में खेलों का बडा महत्व है। खेलों से लोगों के बीच आपसी भाई-चारे की भावना बढ़ती हैं एवं सौर्हादपूर्ण माहौल निर्मित होता है।अतिथियो ने क्रिकेट प्रतियोगिता समापन के अवसर पर मेन ओफ़ द सिरिज मेन आफ़ द मैच बेस्ट बालर, बेस्ट बेट्समैन, बेस्ट कीपर पुरस्कार सहित खिलाड़ीयो को मेडल पहनाकर हौसला बढाया इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच रूपादि बाई मांझी विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष नुरमती मांझी केदार डोंगरे जनपद सदस्य दीपक मंडावी जनपद सदस्य बरबहली जनपद सदस्य सुशीला बाई पाथर मेघराम बघेल सेवादल अध्यक्ष अमलीपदर अल्तमस खान उपसरपंच ग्राम पंचायत गोहरापदर,वरुण सोरी सरपंच बजाड़ी चरण मांझी पूर्व सरपंच चलनापदर देवानंद राजपूत राहुल निर्मलकर अजय दीवान अर्जुन पोर्ते उमाशंकर नेताम उपेंद्र सतपथी धर्मेन्द्र सतपथी चन्दु झुमुक पोर्ते बालिधर नेताम देवेंद्र पोर्ते बैकुंठ नागेश मदयाराम पाथर नंदकिशोर साहू परिमल नेताम सहित अनेक क्रिकेट प्रेमी उपस्थिति थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.