एक मोबाईल का दान शिक्षा के लिए वरदान मुहिम में अव्वल रहा रायगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक
छ ग स शि फेडरेशन की मेहनत ने बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान
मोबाइल व प्रशस्ति पत्र का हुआ वितरण, शिक्षक व छात्रों में खुशी का न रहा ठिकाना
रायगढ़ जिले अंतर्गत विकास खण्ड बरमकेला के छ ग स शिक्षक फेडरेशन के प्रयास से वह काम हो गया जो किसी ने सोंचा न होगा। जी हां कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से शालाओं में प्रत्यक्ष कक्षा न लगाकर शिक्षक अपने मोबाइल से ऑनलाइन अध्यापन का कार्य कर रहे हैं। अर्थात विद्या अध्ययन हेतु मुख्य रूप से दो घटक शिक्षक और छात्र के साथ तीसरा एवं आवश्यक घटक मोबाइल हो गया है। जिसके माध्यम से बच्चे अपने घर से मोबाइल से जुड़कर पढ़ सकते हैं। किंतु गरीब परिवार के बच्चों के पास मोबाइल नही है जो कि विद्या प्राप्ति में बाधक है। इस समस्या के कुछ हद तक हल हो इसके लिए रायगढ़ जिले के कलेक्टर महोदय द्वारा दिसम्बर 2020 से एक अभियान “एक मोबाइल का दान, शिक्षा के लिए वरदान” शुरू किया गया है। जिसके बदौलत दान दाताओं से मोबाइल प्राप्त कर छात्रों को क्रमशः वितरित किया जाता है।
इस अभियान के सफल क्रियान्वयन बरमकेला ब्लॉक में हो इसके लिए छ ग स शिक्षक फेडरेशन के संरक्षक सुभाष चौहान, प्रदेश महासचिव दिलीप पटेल, जिला सचिव धनीराम पटेल व बी ई ओ एस एन भगत ने लगातार दो महीने से मोबाईल दान के इस अभियान को जन जन तक पहुंचाए। परिणामतः इस मंडल को दान के रुप मे 40 मोबाइल प्राप्त हुआ। इस दृष्टि से बरमकेला क्षेत्र दान के क्षेत्र में अव्वल था एवं इस मोबाइल जैसे बड़ी मूल्य की दान के लिए आगे आना, क्षेत्र की सेवा की भावना को प्रदर्शित करता है। अतः बरमकेला दान के क्षेत्र में भी आगे रहा है।*
*फेडरेशन के संरक्षक सुभाष चौहान, महासचिव दिलीप पटेल व जिला सचिव धनीराम पटेल ने इसे एक वृहद कार्यक्रम की रूप देने की सोंची जिसके लिए कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरमकेला के शाला प्रांगण को चयन किया गया। जहाँ क्षेत्रीय विधायक द्वय माननीय प्रकाश शक्राजीत नायक विधायक रायगढ़, माननीया उतरी गनपत जांगड़े विधायक सारंगढ़ को मुख्य अतिथि के रूप में, साथ ही जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष को आमंत्रित किया गया था। सारंगढ़ विधायक मुख्य आतिथि एवं मोबाइल दानदाताओं के कर कमलों से जरूरत मंद छात्र छात्राओं को प्राप्त मोबाइल का वितरण किया गया।
विकास खण्ड के जिन शिक्षकों का प्रदर्शन कोरोना काल के दौरान उत्कृष्ट रहा, उन्हें भी सम्मान के रूप में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। क्षेत्र के लिए यह पहला कार्यक्रम है जिनसे छात्र से लेकर शिक्षक, जनता से लेकर जनप्रतिनिधि, कर्मचारी से लेकर अधिकारी खुश हुए एवं आयोजक/ संयोजक की प्रशंसा किये।
कार्यक्रम की सफलता के लिए संयोजक एस एन भगत बी ई ओ बरमकेला, आयोजक के रूप में संगठन के संरक्षक सुभाष चौहान, प्रदेश महासचिव दिलीप पटेल, जिला सचिव धनीराम पटेल ने कार्यक्रम में प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष उपस्थिति के साथ सहयोग करने वालों को धन्यवाद अर्पित करते हुए आभार व्यक्त किये हैं।