July 23, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय कमेटी महासचिव कॉमरेड सीता राम येचुरी को भेज दिए,जिसकी प्रति राज्य केंद्र को भी भेज दिया गया,छत्तीसगढ़ और खासकर कोरबा जिले में स्थानीय नेतृत्वकारी साथियों के साथ छल कपट,कर पार्टी से निकालने का षड्यंत्र किया जाता रहा है पूर्व में बालको यूनियन और सीटू जिला महासचिव बीएल नेताम पूर्व पार्टी जिला सचिव संपूरन कुलदीप और भी राज्य स्तर के सदस्य निकाले गए,राज्य एवम जिला समिति के नेता नहीं चाहते कि स्थानीय कर्मठ सच्चे सदस्य नेतृत्वकारी पद में रहें ये स्थानीय लोगों को सिर्फ गुलाम बनाकर रखना चाहते हैं ताकि कोई इनके गलत कार्यों का विरोध न करे , मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी देश का सबसे क्रांतिकारी पार्टी रहा है मगर कुछ समय से केंद्रीय नेतृत्व भी निचले स्तर के साथियों को अनदेखा करने से स्थानीय व जनसंगठन के नेतृत्व भारी भ्रष्टाचार और पार्टी विरोधी गतिवधि को अंजाम दिया जा रहा है,जनवादी तरीके से काम का दुहाई देने वाले जिला पार्टी सचिव प्रशांत झा सीटू जिला समिति महासचिव वीएम मनोहर मनमाने ब्यक्तिवादि तरीके से पार्टी और सीटू में काम कर रहे हैं, ईमानदार साथियों को जिले राज्य के समितियों से षड्यंत्र पूर्वक बाहर कर दिया, जो केवल अपने आर्थिक भ्रष्टाचार को छुपाने ,के लिए किया गया,जिसका समर्थन राज्य सचिव संजय पराते, और राज्य नेतृत्व करते आ रहे हैं।इसकी शिकायत केंद्रीय समिति को किया गया ,खाना पूर्ति के लिए जांच समिति बनाया गया जो हमारे सही शिकायत जो स्पष्ट खुलासा के बाद भी नजर अंदाज कर दिया गया ,और भ्रष्ट लोगों को ही सही ठहराया गया, जिससे स्थानीय जमीन से जुड़े कार्यकर्ता पार्टी के रवैए से क्षुब्ध होकर पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.