July 24, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

श्री सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर दुरपा कोरबा हसदेव नदी तट में विश्व जगत माता जगदम्बिका माँ श्री सर्वमंगला देवी की असीम कृपा एवं अशीर्वाद से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय क्वॉर नवरात्रि पर्व के पावन असवर पर श्री सर्व मंगला देवी, की पवित्र भूमि में अश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा दिन रविवार दिनांक 15/10/2023 से प्रारंभ होगा एवं शारदीय क्वॉर नवरात्रि पर्व अश्विन शुक्ल पक्ष नमवी दिनांक 23/10/2023 तक श्री सर्व मंगला देवी मंदिर में सर्वमनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित होगें। इसके अतिरिक्त यज्ञोपवित संस्कार जसगीत गायन कीर्तन भजन का आयोजन रखा गया है। एवं समस्त धर्मानुरागियों से प्रार्थना है कि मातेश्वरी माँ श्री सर्वमंगला देवी के दर्शन लाभ चरणों में सर्व मनोकामना अर्पित कर अपना जीवन सफल बनावें । उक्त पुण्य कार्यो में तन-मन-धन से सहयोग कर यज्ञ को सफल बनावें । श्री सर्वमंगल देवी मंदिर में सर्वमनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित हेतु तैल्य ज्योति 701 रूपये एवं घृत ज्योति कलश के लिए 2100/- रूपये जमा कर मंदिर परिसर स्थित कार्यालय से रसीद प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा अन्य से संपर्क कर सकते है ।*
संपर्क स्थल:- अविनाश ट्रैडर्स *9827189511* , अविनाश स्टेशनरी, दर्री रोड कोरबा दूरभाष *975342000* , जय माँ दक्षिणश्वरी पूजन सामाग्री बजरंग टॉकीज के सामने सीतामणी रोड कोरबा *9754926033* , गणेश आटो पार्ट्स एवं गणेश पान भंडार बाल्को नगर *9893349692* , सरस्वती बुक डिपो जूनाडीह दीपका कोरबा दूरभाष मो.न. *9039141857* . रतन जनरल स्टोर्स विकास नगर कुममुण्डा दूरभाष 272130. शंकर लाल दुबे छुरीकला मो. न. *7898597355* , गायत्री मेडिको निहारिका कोरबा मो. *9424141437* मित्तल आटो मोबाईल्स, सुराकछार मो.नं. *942526745* , नरेश चौहान मुड़ापार नवधा चौक मो. न. *9098156287*
नोट:-
*1. शारदीय क्वार नवरात्रि पर्व 15/10/2023 रविवार से प्रारंभ होगा।*

*2. सर्वमनोकामना ज्योति कलश प्रजवलित हेतु तैल्य ज्योति कलश 701/- घृत कलश 2100 /- रू. मंदिर परिसर कार्यालय में जमा कर रसीद प्राप्त करें।*

*3. सर्वमनोकामना ज्योति कलश का हवन दिनांक – 22/10/2029 दिन रविवार को होगा।*

*4. माँ सर्वमंगला देवी की आरती प्रातः एवं संध्या 7.00 बजे होगी।*

*5. कृपया ज्योति दर्शन लाईन से करें।*

*6. कृपया ज्योति दर्शन हेतु रसीद साथ लाएं।*

*7. कृपया अपने सामान की रक्षा स्वयं करें ।*

8. पूर्णाहुति सहस्त्रधारा कपिला तपर्ण, कन्या भोज, ब्राम्हण भोज एवं विसर्जन

*दिनांक 23/10 /2023 दिन सोमवार को होगा ।*

*9. ज्योति कलश नवरात्रि का प्रसाद मंदिर परिसर स्थित कार्यालय से प्राप्त करें । 10. प्रति दिन माँ का भोग प्रसाद दोपहर 12.00 बजे होगा। 11. मॉ सर्वमंगला देवी की मंगल श्रृंगार प्रतिदिन रात्रि 11 बजे होगा ।*

*प्रबंधक / व्यवस्थापक*
*राजपुरोहित पं. नमन पाण्डेय श्री सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर दुरपा जिला – कोरबा (छ.ग.)*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.