रंगों से उभारा कैनवास देश भक्ति ने गीतो ने जगाया देश भक्ती का जसबा व हाथों पर लगी खुबसुरत महेंदी




कोरबा महाराजा अग्रसेन जंयती के अवसर पर अयोजित प्रतियोगिताओ का महाकुंभ में अग्रसेन नव युवक मंच व अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा विभिन्न श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल व अग्रसेन भवन में प्रतियोगिता का अयोजन किया गया ।
अग्रसेन नवयुवक मंच के द्वारा श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल में आज आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में किड्स रंग भरो प्रतियोगिता दो वर्ग के लिए अयोजित कि गई जिसमें वर्ग अ में कक्षा 2 तक बच्चों के लिए व वर्ग ब कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों के लिए अयोजित कि गई जिसमें 105 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया इसके साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता कक्षा 6 से कक्षा 8वीं तक केलिए
अयोजित कि गई जिसमें 32 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया पैन्टिग प्रतियोगिता कक्षा 9 से 12वीं बालक एवं बालिकाओं के लिए अयोजित कि गई जिसमें 07 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जहां रंगों को बच्चों ने अपने चित्रों पर लगाया वहीं पेन्टिंग प्रतियोगिता ने खुबसुरत से बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया गया इसके साथ ही अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा अग्रसेन भवन में कैरिओके गायन प्रतियोगिता का अयोजन किया गया प्रतियोगिता में देश भक्ति के उपर प्रतिभागियों को गायन प्रस्तुत करना थे वहीं देश भक्ति का रंग विखरा देश के लिए अपने प्राणों को निछावर करने वाले वीर सपूतों के लिए गये गीतों ने आंखे नम कर दी देश भक्ति के जसवे के साथ यह प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरा है इस प्रतियोगिता में 19 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया ।
अग्रवाल महिला मंडल द्वारा अयोजित प्रतियोगिता में मेहन्दी प्रतियोगिता का अयोजन भी किया गया यह प्रतियोगिता 14 वर्ष के उपर बालिकाओं व महिलाओं के लिए अयोजित कि गई थी जिसमें हाथों पर मंहेदी ने की खुबसुरती के साथ ही लगा कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बालिका व महिलाओं ने किया । इस प्रतियोगिता में 16 प्रतिभागी ने हिस्सा लिया ।
अग्रवाल सभा के मिडिया प्रभारी अनिल अग्रवाल ने जानकरी देते हुए बताया कि दिनांक 03.10.2023 दिन मंगलवार अग्रसेन नवयुवक मंच के द्वारा म्यूजिकल हाउजी सभी के लिए एव अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा डांस (युगल नृत्य ) वर्ग अ कक्षा 6 से उपर की बालिकाआंे एवं महिलाओं के लिए व वर्ग ब में सभी महिलाओं के लिए अयोजित दिनांक 04.10.2023 को अयोजित कि जायेगी ।
