कोरबा नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल की अगुआई में प्रस्तावित अविश्वास प्रस्ताव पर शीघ्र कार्यवाही हेतु कलेक्टर को सौंपा गया स्मरण पत्र








कोरबा नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल की अगुआई में नगर निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद के विरुद्ध लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव जो निगम के 30 भाजपाई पार्षदों के हस्ताक्षर युक्त पत्र के माध्यम से सौंपा गया था। किन्तु कोई भी कार्यवाही न होने पर इस संबंध में आज पुनः स्मरण पत्र कलेक्टर को सौंपा गया और बताया गया की “विगत माह भाजपा पार्षद दलके द्वारा ज्ञापन सौंप कर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था किंतु 1 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आज तक प्रस्ताव पर कोई कार्यवाही नहीं करने की बात कहकर रुष्ट भाजपा पार्षद दल ने आज पुनः जिलाधीश से मुलाकात कर शीघ्र अविश्वास प्रस्ताव हेतु सम्मलेन आहूत करने हेतु आग्रह किया हैं।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि “कोरबा नगर निगम की कुर्सी पर एक इससे महापौर को बैठा दिया है, जिन्होंने चार साल गुजार दिए और उपलब्धियो के नाम पर शून्य हैं जबकि ढेरों काम यूं ही फाइलों में लंबित पड़े हैं। यही वजह है जो यह अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है।
ज्ञात हो कि पूर्व में नगर निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद के विरुद्ध छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 23 के तहत अविश्वास प्रस्ताव 30 भाजपा पार्षदों के हस्ताक्षर युक्त पत्र के द्वारा कलेक्टर को सौंपा गया था।
ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, पार्षद सुश्री ऋतु चौरसिया, नरेंद्र देवांगन, सुफल दास महंत, कमला देवी बरेठ, पुराइन बाई कंवर, धनश्री अजय साहू, उर्वशी सुजीत राठौर, अजय गौड़, बुधवार साय यादव, कविता नारायण ठाकुर, ममता बालिराम साहू, नर्मदा लहरे, गंगा राम भारद्वाज, प्रतिभा निखिल शर्मा, अमित मिंज, फिरत साहू सहित भाजपा के कई पार्षद कार्यकर्ता उपस्थित रहें।





