कोरबा एटीएम पहुंच मदद के बहाने कार्ड बदलकर 2 लाख रूपये की ठगी का आरोप








कोरबा शहर के सीएसईबी चौकी अंतर्गत बुधवारी क्षेत्र में स्थित एटीएम में पहुंचे दो युवकों के द्वारा बुधवारी एटीएम में एटीएम कार्ड बदलकर 2 लाख रूपये की ठगी करने का आरोप लगा हैं। बताया जा रहा हैं की दोनों घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
वारदात की सूचना मिलते ही सीएसईबी चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। ठगी की घटना को अंजाम देने वाले कथित आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिलेभर में नाकेबंदी की गई है। जिला पुलिस की टीम अलग-अलग क्षेत्र में आरोपियों की खोजबीन में जुटी हुई है, संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही कथित आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। बताया जाता है कि उनका सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गया है, जिसके आधार पर उनकी खोजबीन की जा रही है। जानकारी के अनुसार ठगी करने वाले आरोपी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर पहुंचे थे।





