January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा जिले के चारों विधानसभा सहित प्रदेश में चलेगी बदलाव की बयार-विशाल केलकर

 


कोरबा  छत्तीसगढ़ प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने 10 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। जिसके अंतर्गत कोरबा विधानसभा से इस बार पार्टी ने विशाल केलकर पर भरोसा जताया है। विशाल केलकर ने तिलक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि “जनता अपनी पीढ़ी सुधारने के लिए इस बार आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत से जीत दिला रही है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी भी आम आदमी पार्टी दे रही है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो 10 लाख बेरोजगारों की सरकारी नौकरी में भर्ती की जाएगी। बेरोजगारों को प्रतिमाह ₹3000 सहायता राशि दी जाएगी। इसी तरह 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 सम्मान राशि दी जाएगी। बुजुर्गों को तीर्थ स्थल की मुफ्त यात्रा सरकार कराएगी। शहीदों सम्मान राशि एक करोड़ दी जाएगी। सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट ठेका व अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। किसानों और जनजातियों के लिए गारंटी का आने वाले दिनों में अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इसका ऐलान करेंगे।”
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विशाल केलकर ने यह भी कहा कि “आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया आम आदमी पार्टी के चिन्ह से चुनाव लडना मेरे लिए बड़े गौरव की बात है, उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं की से यह एक जिम्मेदारी है कोरबा को उसका हक देने की, यह एक संघर्ष है यहां रहने वाले हर नागरिक का जो साफ-सुथरा शहर चाहता है, हर व्यवसायी का जो अपने व्यवसाय में नित नए आयाम जोड़ना चाहता है, हर गृहणी का जो अपने परिवार के साथ सुखी-जीवन जीना चाहती है, हर छात्र का जो अपने लिए सुनहरा भविष्य बुन रहा है, इन सभी को इनका अधिकार मिलना चाहिए। निश्चित ही आम आदमी पार्टी के साथियों के साथ मिलकर हम कोरबा में इन सभी संभावनाओं को पूर्ण करने की कोशिश करेंगे और कोरबा को प्रदेश के पटल पर उचित स्थान दिलाने की कोशिश करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि “यह लड़ाई सिर्फ आम आदमी पार्टी या मेरी नहीं है पूरे कोरबा की है आप सभी से अनुरोध है की कोरबा का प्रत्येक नागरिक इसमें अपनी भूमिका निभाए और परिवर्तन की शुरुवात कोरबा से करने में हमारा सहयोग करें।” तिलक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में विशाल केलकर ने पत्रकारों के समक्ष अपनी सारी बातें रखते हुए आगामी चुनाव में 100 प्रतिशत जीत का विश्वास भी जताया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.