January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा डोमनाला में मिली लापता पहाड़ी कोरवा की लाश  कर्रानारा क्षेत्र में साथी के साथ करता था चरवाहे का काम


पांच दिन पहले गांव जाने के नाम पर हुआ था रवाना
कोरबा जिले के ग्राम आंछीमार में रहने वाले पहाड़ी कोरवा की सड़ी-गली लाश डोमनाला में मिली है। बताया जा रहा हैं की मृतक करीब एक माह से अपने एक साथी के साथ कर्रानारा में मवेशी चरा रहा था। वह चार दिन पहले तबीयत खराब होने पर घर जाने निकला था। परिजनों ने युवक की मौत पर हत्या की आशंका जाहिर की है। मामले में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइन रामपुर थानांतर्गत ग्राम पंचायत करूमौहा के आश्रित ग्राम आंछीमार में मुनीराम कोरवा परिवार सहित निवास करता है। उसका पुत्र तुलसी राम कोरवा 26 वर्ष रोजी-मजदूरी करता था। करीब एक माह पहले उरगा क्षेत्र के ग्राम कर्रानारा में रहने वाला परसराम चरवाहे की तलाश में आंछीमार पहुंचा। उससे बातचीत के बाद तुलसी और जुगुत राम कोरवा मवेशी चराने कर्रानारा चले गए। वे कर्रानारा स्थित सामुदायिक भवन में रहकर मवेशी चराने का काम कर रहे थे।
अचानक तबीयत खराब होने पर तुलसी घर जाने की बात कहकर निकला, लेकिन गांव नही पहुंचा। जिसकी जानकारी होने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। वे शुक्रवार को तुलसीराम के लापता होने की सूचना उन्होंने उरगा थाना में दी। उरगा थाना पहुंचने पर परिजनों को कर्रानारा के समीप डोमनाला में एक युवक के लाश मिलने की जानकारी हुई। उन्होंने देखते ही मृतक की पहचान तुलसी राम के रूप में कर ली।
दरअसल उरगा थाना में एक युवक की सड़ी-गली लाश मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस शव को मर्क्युरी में रख शिनाख्ती का प्रयास कर रही थी। मामले में मृतक के पिता मनीराम ने पुलिस के सामने अपने पुत्र के हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि बेटे के साथ जरूर कुछ न कुछ अनहोनी घटित हुई है। बहरहाल पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले में पोष्टमार्टम रिपोर्ट से युवक की मौत का खुलासा हो सकेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.