बघेल सरकार ने हितग्राहियों का किया उपेक्षा-बग्गा




कोरबा।भारतीय जनता पार्टी कोसा बाड़ी मंडल द्वारा वार्ड क्रमांक 14 केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर हरगांव व शक्ति केंद्रों में हितग्राही सम्मेलनों के द्वारा हितग्राहियों को सम्मानित किया जा रहा है इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 14 सामुदायिक भवन में विशाल हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य व पूर्व कोरबा जिला उपाध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह बग्गा ने हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने उपेक्षित पिछड़े व गरीबों को पूरे देश में सैकड़ों योजनाओं के माध्यम से उनकी आर्थिक दशा सुधारने के लिए प्रयत्नशील है इस दौर में जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं है जहां विपक्षी दलों की सरकार है केंद्र द्वारा गरीबों के हित में चलाए जा रहे योजनाओं को या तो नाम बदल दिया गया है या लोकप्रिय योजनाओं को विपक्षी दल की सरकारों ने जानबूझकर हितग्राहियों तक नहीं पहुंचने दे रहे हैं कि केंद्र सरकार व नरेंद्र मोदी सरकार की प्रशंसा न हो इसलिए बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ में अनेक केंद्रीय कल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को वंचित कर रही है जो राजनीति से प्रेरित है।
श्री बग्गा ने हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ सरकार हर मोर्चे पर विफल तथा भ्रष्टाचार के आकंठ में इतनी डूब चुकी है कि छत्तीसगढ़ 20 वर्ष पीछे चला गया है।
श्री बग्गा ने हितग्राहियों से अपील की हैं कि छत्तीसगढ़ बघेल सरकार ने उनकी उपेक्षा की है ऐसी सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार रहें।
इस अवसर पर कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष चंदन सिंह व संतोष केवट, विनोद सिन्हा आदि ने भी हितग्राही सम्मेलन को संबोधित कर अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर सर्वश्री रामकिशोर यादव, सतीश केसरवानी, चंद्रहास यादव, गंगा पुरी,अशोक लाल, नितेश सिंह, राजेंद्र राठौड़, गणेश चौहान,ललित चौबे, छबिलाल पांडे, समारू पटेल व महिला कार्यकर्ताओं में प्रमुख श्रीमती गीता चौहान, पार्वती, सीता श्रीवास, सुलोचना चंद्र, श्याम माझी, हर कुमारी, सन्नी साहू, सविता सिंह, सरस्वती पासवान, विदिशा पटेल व बड़ी संख्या में हितग्राही महिलाएं एवं पंप हाउस वासी उपस्थित थे अंत में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सतविंदर पाल सिंह बग्गा ने सैकड़ो हितग्राहियों को सम्मानित किया।
